Home Trending ऑपरेशन भेड़िया: उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों का खौंफ, तलाश अभी...

ऑपरेशन भेड़िया: उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों का खौंफ, तलाश अभी भी जारी

0
  • UP के बहराइच से पकड़ा गया एक भेड़िया गोरखपुर के जू में छोड़ा गया ।

Operation wolf: उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों का खौंफ बना हुआ है। आज फिर से ऑपरेशन भेड़िया चलाया गया, जिसमें रात भर कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी रहा। दो भेड़ियों की तलाश अभी भी जारी है, जिनके चलते इलाके में तनाव बढ़ गया है।

आदमखोर भेड़ियों की गतिविधियों के कारण स्थानीय लोगों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया है। प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और भेड़ियों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है।

इस स्थिति ने क्षेत्रीय निवासियों को कठिनाइयों का सामना कराना शुरू कर दिया है, और अधिकारियों ने शीघ्र समाधान की उम्मीद जताई है।

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के 25 से 30 गांवों में खूनी भेड़ियों के आतंक से दहशत का माहौल फैला हुआ है। बीते काफी दिनों में इन भेड़ियों ने 8 बच्चों और 1 महिला को शिकार बनाया है। चश्मदीदों के मुताबिक, ये भेड़िए रात के अंधेरे में घरों में घुसकर सोते हुए लोगों पर हमला करते हैं।

 

यह खबर भी पढ़िए-

बहराइच में भेड़ियों का आतंक जारी, पकड़ा गया एक और नरभक्षी भेड़िया

 

यह खबर भी पढ़िए-

आदमखोर का आतंक, भेड़ियों से कांपा बहराइच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here