Wednesday, April 23, 2025
HomeCRIME NEWSMEERUT CRIME: दिवाली पर बंद घर में पूजा करने पहुंचे परिवार पर...

MEERUT CRIME: दिवाली पर बंद घर में पूजा करने पहुंचे परिवार पर हमला, पथराव पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट डायल 112 की गाड़ियां में तोड़फोड़

मेरठ- नौचंदी थाना क्षेत्र स्थित साईं बगिया में दीपावली पर 3 महीने से बंद मकान में पूजा करने पहुंचे दहेज हत्या के आरोपियों पर कॉलोनी के लोगों ने हमला बोल दिया इस दौरान उनके साथ मारपीट की गई और पथराव करते हुए घर में आग लगाने का प्रयास कर दिया। बावल की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 की गाड़ियों में कॉलोनी के लोगों ने तोड़फोड़ करते हुए पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट कर दी। इस दौरान पुलिस कर्मियों की वर्दियां भी फाड़ दी गई। बाद में पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए करीब तीन दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया और कार्यवाही शुरू कर दी।

घटना बृहस्पतिवार देर रात करीब 1:00 की है। लाल कुर्ती थाना क्षेत्र स्थित कसेरू खेड़ा की रहने वाली निशा वर्मा की शादी करीब 6 महीने पहले नौचंदी थाना क्षेत्र स्थित के ब्लॉक के रहने वाले दीपक वर्मा से हुई थी दीपक वर्मा एक बैंक में अकाउंटेंट की पोस्ट पर तैनात है। शादी के 2 महीने बाद ही निशा की दहेज की डिमांड पूरी न होने के चलते दीपक ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। आरोपी निशा के शव को मेडिकल हॉस्पिटल में छोड़कर फरार हो गए थे।

मामले की जानकारी मिलने पर मृतका के परिवार वालों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर दिया था जिसके बाद पुलिस ने दीपक सहित उसके परिवार वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दायर कर दिया था। पुलिस दीपक सहित उसके पिता देवेंद्र और मां मंजू वर्मा को जेल भेज चुकी है। मृतक निशा के गेट और देवर अभी फरार चल रहे हैं जिसको लेकर परिवार के लोग आए दिन अधिकारियों से उनकी गिरफ्तारी की गुहार लगा रहे थे।

बृहस्पतिवार से रात निशा के देवर और जेठ अपने 3 महीने से बंद मकान में दीपावली की पूजा करने पहुंचे तभी उनकी कालोनी वासियों से कहासुनी हो गई। थोड़ी देर बाद ही मारपीट होने लगी इस दौरान कॉलोनी के लोग इकट्ठे हो गए और उन्होंने गलत बर्ताव कर दिया और उनके मकान में आग लगाने का प्रयास करने लगे।

 

सूचना पाकर मौके पर डायल 112 की गाड़ियां पहुंच गई कॉलोनी वासियों ने पुलिस पर पतराव करते हुए गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। और पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटते हुए उनकी वादियां फाड़ डाली सूचना पाकर सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी सहित एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लाठी चार्ज करने के बाद करीब तीन दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद भाजपा के लोगों ने थाने में हंगामा कर दिया। इस दौरान सीओ ने किसी को भी छोड़ने से साफ इनकार करते हुए सख्त कार्रवाई की बात कही। पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ में जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments