spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, December 25, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutवाहनों के कमेले सोतीगंज में फिर लटकने लगे पुराने पार्टस !

वाहनों के कमेले सोतीगंज में फिर लटकने लगे पुराने पार्टस !

-

  • नए पार्ट्स की आड़ में चोरी की गाड़ियोंं के पार्टस बेचने का शुरू हुआ धंधा।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। सदर बाजार थाना क्षेत्र में सोतीगंज में दो साल बाद फिर गतिविधियां शुरू हो गई हैं। यह वही स्थान है जहां पूरे देश से चोरी किए गए लग्जरी गाड़ियों को काटा जाता था। करीब दो साल पहले तत्कालीन एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने गाड़ी चोरी की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए सोतीगंज में बड़ी कार्रवाई की थी। उन्होंने कबाड़ियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज कराए और उनकी अवैध संपत्ति को सीज करा दिया था। इस कार्रवाई से देशभर में सराहना हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने एक भाषण में सोतीगंज का जिक्र किया था।

एसएसपी की कार्रवाई के बाद से गाड़ी चोरी पर पूरी तरह से अंकुश लग गया था। कबाड़ी अपनी दुकानें खोलने के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे। अब कुछ दिनों से सोतीगंज में फिर रौनक लौट रही है। कुछ दुकानें खुल चुकी हैं और कबाड़ी इसका जश्न मना रहे हैं।

पुलिस के लिए चिंता का विषय यह है कि नए पार्ट्स बेचने की आड़ में कबाड़ी फिर से चोरी की गाड़ियों को काटने का धंधा शुरू कर सकते हैं। पहले यहां पूरे देश से चोरी किए गए वाहन लाए जाते थे और पुलिस को छापेमारी करनी पड़ती थी।

वहां धीरे-धीरे दुकानें खुलनी शुरू हो गईं हैं। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने जिस कबाड़ी पर 10 मुकदमें लगाकर जेल भेजा था। वह भी अनस इंटरप्राइजेज के नाम से अपनी दुकान खोलकर बैठा हुआ है। वहीं भूरा टायर, हाजी वाहिद, रिजवान, एमएम कुरैशी अपनी-अपनी दुकान खोलकर उनमें नए पार्ट्स बेचने की बात कह रहे हैं।

ऐसा लग रहा है कि सोतीगंज के कबाड़ी नए सामान बेचने की आग में एक बार फिर सोतीगंज में चोरी की गाड़ियों को काटने का काम शुरू करने जा रहे हैं। सोतीगंज में दुकान खोलने के बाद कबाड़ियों में खुशी की लहर है। कबाड़ियों का जश्न मनाते हुए एक वीडियो भी सामने आया है।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। जांच की जा रही है। आॅटो पार्ट्स की दुकान खोलने की परमिशन किसी के पास नहीं है। जांच के बाद कार्यवाही करेंगे।

देहात में कटाई, शहर में कर रहे कमाई

सूत्रों की मानें तो कबाड़ियों ने अपना ट्रेंड बदल दिया है। अब चोरी के वाहन देहात क्षेत्र में भेजे जाते हैं। जहां पर उनके पार्टस अलग-अलग कर सोतीगंज लाकर बेचा जाता है। जिसके चलते शहर में कटान की जानकारी पुलिस तक नहीं पहुंच रही हैं। लेकिन देहात के जानी, परीक्षितगढ़, किठौर, भावनपुर, मुंडाली, इंचौली, लावड़ और मवाना थाना क्षेत्र में गाड़ियों का कटान होने की बात कही जा रही है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts