Monday, August 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutनगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (बैंक-बीमा) मेरठ के तत्वावधान में राजभाषा संगोष्ठी का...

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (बैंक-बीमा) मेरठ के तत्वावधान में राजभाषा संगोष्ठी का आयोजन

  • नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (बैंक-बीमा) मेरठ के तत्वावधान में राजभाषा संगोष्ठी का आयोजन हुआ।

शारदा न्यूज़, मेरठ। केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय, मेरठ में आज एक राजभाषा संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें विभन्नि बैंकों एवं बीमा कंपनियों के लगभग 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. छबिल कुमार मेहेर, उपनिदेशक-राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय, गाजियाबाद उपस्थित रहे।

ध्यातव्य है कि केनरा बैंक द्वारा यह राजभाषा संगोष्ठी नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति(बैंक-बीमा), मेरठ के तत्वावधान में आयोजित की गई थी। इस संगोष्ठी का विषय था- बैंकों एवं बीमा कंपनियों में राजभाषा कार्यान्वयन के संबंध में भारत सरकार की अपेक्षाएं।

इस अवसर पर बोलते हुए भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग के उप निदेशकराजभाषा डॉ. मेहेर ने बताया कि ग्राहकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए हमें उनसे जुड़ना होगा और उनसे जुड़ने का सबसे सरल माध्यम हमारी भाषा है। हम यदि ग्राहकों को उनकी भाषा के माध्यम से सेवाएं देते हैं तो न सर्फि इससे हमारी ग्राहक सेवा बेहतर होगी अपितु अपने कारोबार में भी हमें बहुत लाभ मिलेगा।

डॉ. मेहेर ने कहा कि सरकार आम आदमी तक बैंकिंग सेवाएं लेकर आई है, आज जनधन योजना के माध्यम से करोड़ों वंचित परिवारों तक बैंकिंग सेवाएं पहुंच गई हैं। हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषाओं के प्रयोग-प्रसार को जनसेवा से जोड़ते हुए डॉ. मेहेर ने कहा कि सरकार की जन कल्याण योजनाओं को हमें हर हाल में आम आदमी तक पहुंचाना ही होगा, जिसके लिए हमें आम आदमी की भाषा, जो या तो हिंदी है अथवा क्षेत्रीय भाषा, का सहारा लेना ही पड़ेगा।

इस अवसर पर केनरा बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति(बैंक-बीमा), मेरठ के अध्यक्ष श्री दब्यिालोचन स्वार ने कहा कि दिनांक 28 दिसंबर 2023 को जोधपुर में क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन का आयोजन हो रहा है, इसमें नराकास बैंक-बीमा, मेरठ को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।इस उपलब्धि के लिए उन्होंनेनराकास मेरठ के सभी सदस्य बैंकों व बीमा कंपनियोंका आभार व्यक्त किया।श्री स्वार ने कहा कि राजभाषा के क्षेत्र में हमारी नराकास अत्यंत अच्छा कार्य कर रही है और हम इसे भवष्यि में भी जारी रखेंगे।

इस अवसर पर श्री राकेश शुक्ला, उपमहाप्रबंधक, पंजाब नैशनल बैंक,अंचल कार्यालय,मेरठ ने सभी सदस्य कार्यालयों की ओर से धन्यवाद प्रस्ताव रखते हुए भारत सरकार के प्रतिनिधि डॉ.छबिल मेहेर को वश्विास दिलाया किसरकार द्वारा दिए गए सभी दिशानर्दिेशों को सदस्य कार्यालयों में गंभीरता से लागू किया जा रहा है और भवष्यि में भी इस दिशा में सक्रियता से कार्य किया जाता रहेगा।

इस अवसर पर, विभन्नि बैंकों एवं बीमा कंपनियों के वरष्ठि अधिकारी, कार्यालय प्रमुख तथा राजभाषा प्रभारी उपस्थित रहे। जिनमें नेशनल इंश्योरेंस कंपनी से श्री राजेश शर्मा, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस से श्री अनिल आनन्द, श्री मंजीत साव, प्रबंधक-राजभाषा, बैंक ऑफ बड़ौदा, श्रीमती मुकुल व्यास, प्रबंधक-राजभाषा, इंडियन ओवरसीज बैंकसहित लगभग 30 स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पीएनबी के मुख्य प्रबंधक- राजभाषा श्री राजीव लोचन ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments