Tuesday, April 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutअफसरों ने ली शांति समिति की बैठक

अफसरों ने ली शांति समिति की बैठक


दौराला। दौराला थाने में एसडीएम सरधना पंकज राठौर व सीओ सुचिता सिंह के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गणमान्य लोग व व्यापारियों ने हिस्सा लिया।

एसडीएम सरधना पंकज सिंह राठौर, सीओ सुचिता सिंह व थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर ने बैठक में सीएए, रमजान व होली पर्व पर शांति बनाए रखने की अपील की। एसडीएम ने कहा कि जल्द ही उत्तर प्रदेश में भी सीएए लागू होने वाला है, इसलिए क्षेत्र का कोई व्यक्ति भ्रमित ना हो। उन्होंने साफ कहा कि यदि किसी ने सीएए को लेकर गलत भ्रांतियां फैलाई तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

सीओ सुचिता सिंह ने रमजान, होली पर्व व लोकसभा चुनाव का माहौल है। इस दौरान कोई अशांति का माहौल उत्पन न करें। यदि, किसी ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया तो सख्त कार्रवाई की जायेगी।

इस मौके पर व्यापार संघ अध्यक्ष हरपाल चौहान, आश मोहम्मद, राकेश, सचिन उपाध्याय, शैंकी अग्रवाल, कुलदीप, हिमांशु अग्रवाल, देवेंद्र पाल सिंह, लोकेश चौहान, दीपक चौहान, परमानंद, निरंजन, गुरविंदर सिंह, सलीम मलिक, मोहम्मद यामीन, रहीसुद्दीन, मुकेश गुप्ता, सूरज आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments