Home Meerut Meerut News: गंदगी के ढेर से मुक्ति को एनटीपीसी लगाएगा प्लांट, कूड़े...

Meerut News: गंदगी के ढेर से मुक्ति को एनटीपीसी लगाएगा प्लांट, कूड़े के पहाड़ों का अब होगा निस्तारण

0
  • शहर की सीमाओं के बाहर बन चुके कूड़े के पहाड़ों का अब होगा निस्तारण.

शारदा रिपोर्टर, मेरठ। शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है। मेरठ की सूरत बदलने की तेज होती कवायद के बीच अब कूड़े का निस्तारण भी होने जा रहा है।
शहर में प्रवेश करते ही लोगों का सामना कूड़े के ढेर से होता है, लेकिन इससे निजात दिलाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। यह एनटीपीसी के सहयोग से संभव होने जा रहा है। एनटीपीसी यहां प्लांट लगाने जा रहा है, जिससे कूड़ा निस्तारण करते हुए वह बिजली बनाएगा।

शहर में 13 लाख टन कूड़े के पहाड़ बने हैं। जो कि न सिर्फ लोगों को बीमारी दे रहे हैं, बल्कि जब बारिश होती है तो गंदगी का रिसाव होता है। इस मामले में महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने बताया कि इससे पूर्व लगभग छह साल पहले वे शहर के मेयर थे, तब उन्होंने काफी प्रयास किए कि मेरठ को साफ सुथरा रखा जाए। अब इस तरफ सरकार भी ध्यान दे रही है और जनप्रतिनिधि भी गंभीर हैं।

जिसके चलते अब एनटीपीसी के साथ एक करार होने जा रहा है, जिसके बाद एनटीपीसी यहां कूड़ा निस्तारण के लिए काम करेगी और जो कूड़े के ढेर लगे हैं, इसे ट्रीटमेंट करके अपने इस्तेमाल में लेकर इससे निजात दिलाएगी।

बता दें कि एनजीटी के आदेश पर कूड़ा निस्तारण में विफल होने पर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नगर निगम मेरठ पर पांच करोड़ का जुमार्ना हाल ही में लगाया था। एनजीटी का कहना है कि निगम की ओर से कूड़े का निस्तारण सही तरीके से नहीं किए जाने से पर्यावरण को क्षति पहुंची है। इस आधार पर पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति के तहत पांच करोड़ का जुमार्ना लगाया गया। निगम को 15 दिन में जुमार्ना अदा करने और साक्ष्य उपलब्ध कराने को कहा गया था।

उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एक अप्रैल 2020 से एक मई 24 तक 50 माह में कूड़े का सही निस्तारण न करने पर 10 लाख रुपये प्रति माह के हिसाब से पांच करोड़ का जुमार्ना लगाया था।
इस पर मेयर हरिकांत अहलूवालिया का कहना है कि यह जुमार्ना नगर निगम नहीं भरेगा, बल्कि जिन अधिकारियों की लापरवाही से यह जुमार्ना लगा है, वही इसका भुगतान करेंगे। इसे बोर्ड बैठक में भी पास कर दिया गया है। यह बात अलग है कि इसके बाद निगम और शासन के बीच तलवारें खींची हुई हैं।

नवनियुक्त नगर आयुक्त आईएएस सौरभ गंगवार ने बताया कि वह नियमित शहर के अलग-अलग स्थानों का भ्रमण कर रहे हैं। यह बात सही है कि शहर में कूड़े के ढेर लगे हैं। अब एनटीपीसी के साथ करार किया जा रहा है और शहर को पूरी तरह से स्वच्छ बनाने के लिए कारगर उपाय किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि कूड़ा निस्तारण के लिए लोहियानगर में जो प्लांट है, उसकी दोगुनी क्षमता की जा रही है। नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन के साथ जो बात इस बारे में हुई है, उसमें वह इस कूड़े को फ्यूल के तौर पर इस्तेमाल करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here