Home Education News अब छात्रवृत्ति के लिए 14 तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

अब छात्रवृत्ति के लिए 14 तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

0
छात्रवृत्ति

शारदा न्यूज़, मेरठ। जो भी स्टूडेंट उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही पूर्वदशम छात्रवृत्ति के अनुसार अपनी शैक्षिक प्रक्रियाओं को जारी रखे हैं। लेकिन किसी कारण अभी तक वह ऑनलाइन माध्यम से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं तो ऐसे सभी युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बड़ी राहत प्रदान की गई है। दरअसल, शासन द्वारा अब ऑनलाइन माध्यम से छात्रवृत्ति फॉर्म भरने की तिथि को 14 जनवरी तक विस्तारित कर दिया गया है, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट इस छात्रवृत्ति का लाभ ले सकें।

मेरठ समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि समाज कल्याण विभाग ने छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने की तिथि बढ़ाकर अब आठ से 14 जनवरी कर दी गयी है। इसके लिए आॅनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आॅनलाइन आवेदन करते समय सभी छात्र-छात्राएं आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड सहित स्कूल के शैक्षिक दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। जिससे कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा इन सभी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here