Home Education News अब लॉ प्रोफेशनल्स को भी दी जाएगी कंप्यूटर की शिक्षा

अब लॉ प्रोफेशनल्स को भी दी जाएगी कंप्यूटर की शिक्षा

0

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। तकनीक व बढ़ते डिजिटलाइजेशन को लेकर अब लॉ की पढ़ाई करने वालो को कंप्यूटर शिक्षा की भी पढ़ाई करनी होगी। बार काउंसिल आॅफ इंडिया (बीसीआई) ने तीन एवं पांच वर्षीय कोर्स में कंप्यूटर शिक्षा को शामिल कर लॉ प्रोफेशनल्स को डिजिटल प्लेटफॉर्म हैडिल करने में प्रशिक्षित किया जाएगा।

बीसीआई देशभर में कानूनी शिक्षा की गुणवत्ता के लिए जिम्मेदार संस्था है। ऐसे में उक्त आदेशों के बाद विवि कैंपस एवं कॉलेजों में लॉ कोर्स में कंप्यूटर शिक्षा विषय के रूप में शामिल हो सकती है। छात्रों को डिग्री की पूरी अवधि में प्रत्येक वर्ष कंप्यूटर शिक्षा की पढ़ाई करनी होगी। बीसीआई सेक्रेटरी श्रीमन्टो सेन के आदेश विवि एवं कॉलेजों को मिल गए हैं।

गौरतलब है कि कोविड के बाद हर क्षेत्र में आॅनलाइन निर्भरता बढ़ी है। लॉ प्रोफेशनल्स को कंप्यूटर के व्यापक ज्ञान से बार और बैंच दोनों को लाभ पहुंचेगा। कॉलेज वर्तमान में भी कंप्यूटर शिक्षा देते हैं, लेकिन बीसीआई के निदेर्शों के बाद अब इसे सभी वर्षों में प्रमुखता दी जाएगी। इसके लिए लॉ प्रोफेशनल्स अपने फॉर्म 12 तक भर सकते है।

वहीं सीसीएसवू ने वार्षिक बैंक प्राइवेट में एमए शिक्षाशाख, अर्थशाख, अंग्रेजी, हिन्दी, गणित, उर्दू, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, सैन्य अध्ययन, संस्कृत, इतिहास एवं दर्शनशाख के विभिन्न पेपर कोड की उत्तर कुंजी भी जारी कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here