Home CRIME NEWS Meerut News: पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के परिवार पर फिर से कसा...

Meerut News: पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के परिवार पर फिर से कसा शिकंजा

0
  • मीट माफिया याकूब के दोनों बेटों पर गुंडाएक्ट गैंगस्टर एक्ट में जमानत पर चल रहे थे दोनो।

  • हाल ही में फिरोज भूरा पर दर्ज हुआ था केस दोनों को जिलाबदर करने की रिपोर्ट भेजी गयी।

शारदा न्यूज संवाददाता |

मेरठ। बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के बेटे एक बार फिर कानूनी शिकंजे में फंस गए हैं। मीट माफिया याकूब कुरैशी के बेटे इमरान और फिरोज पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है ।दोनों ही गैंगस्टर एक्ट में जमानत पर चल रहे हैं। हाल ही में कुर्क मकान की सील तोड़ने के मामले पर फिरोज पर मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसके बाद अब उन पर ही लीगल एक्शन हुआ है। अगर प्रशासन ने अनुमति दी तो जल्द ही दोनों को जिला बदर घोषित कर दिया जाएगा।

दरअसल अवैध मीट प्लांट संचालन के मामले में याकूब कुरैशी और उनकी फैमिली आरोपी बनाए गए है। याकूब एंड फैमिली पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। अब तक करीब 30 करोड़ की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी खुद सोनभद्र जेल में बंद है ।

वहीं उनके बेटे फिरोज और इमरान जमानत पर रिहा किए गए हैं। लेकिन उसके बावजूद फिरोज ने अपने ही कुर्क मकान की सील तोड़ दी और उसमें रहने लगा।

इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने फिरोज और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। और अब इस मामले में फिरोज और उसके भाई इमरान के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है । पुलिस ने दोनों के जिला बदर करने के लिए प्रशासन को रिपोर्ट भेज दी है। सुनवाई के बाद अगर तथ्य ठीक पाए गए तो दोनों को जिला बदल कर दिया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here