Home उत्तर प्रदेश नोएडा: आवासीय सोसायटी में चल रही थी हाईप्रोफाइल रेव पार्टी, पुलिस ने...

नोएडा: आवासीय सोसायटी में चल रही थी हाईप्रोफाइल रेव पार्टी, पुलिस ने मारा छापा, बीस से ज्यादा पकड़े

0
  • पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस ने मारा छापा,
  • बीस से ज्यादा युवक-युवती पकड़े।

नोएडा। एक हाईराइज सोसाइटी में चल रही हाईप्रोफाइल रेव पार्टी का मामला सामने आया है। यहां एक फ्लैट में पुलिस टीम ने छापेमारी की है। सोसाइटी के निवासियों का आरोप है कि फ्लैट के अंदर लड़के-लड़कियां ड्रग्स और शराब की पार्टी कर रहे हैं। पार्टी कर रहे बच्चों ने बिल्डिंग के ऊपर से नशे में नीचे बोतल फेंक दी। हंगामे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सोसाइटी के लोगों की शिकायत के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

फ्लैट खुलने के बाद अंदर मौजूद लोगों की संख्या और पार्टी के नजारे देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। मौके पर दर्जनों की संख्या में बच्चे पार्टी कर रहे थे। अधिकारियों को सूचना दी गई। जानकारी के मुताबिक, थाना सेक्टर-126 क्षेत्र के सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा बिल्डिंग के एक फ्लैट में शुक्रवार देर रात पुलिस ने रेड की।

पुलिस ने जब इस फ्लैट पर छापा मारा तो यहां 25 से ज्यादा युवक और युवतियां मौजूद थे। पुलिस कार्रवाई के दौरान यहां एक फ्लैट में हाईप्रोफाइल पार्टी चल रही थी। पार्टी की कुछ वीडियो भी सामने आई है, जिसमें पूछने पर एक छात्र नोएडा एमिटी यूनिवर्सिटी और दूसरा मणिपुर कॉलेज जयपुर बता रहा है। छात्र अपनी उम्र 19-21 के बीच बता रहे है।

नशे में फेंक दी शराब की बोतल

छात्रों ने ड्रग्स और शराब के नशे में सोसाइटी में हंगामा खड़ा कर दिया। नशे में धुत छात्रों ने 19वें फ्लोर से नीचे शराब की बोतलें फेंक दी। गनीमत रही कि उस समय मौके पर कोई मौजूद नहीं था। नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। दो दर्जन से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने सोसाइटी के एक टावर में उत्पात मचा दिया। स्थानीय निवासियों ने इसका विरोध कर हंगामा किया। पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची जांच कर रही है। खबर लिखे जाने तक नोएडा कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक ब्यान सामने नहीं आया है।

पार्टी के लिए फीस

वहीं सामने आये एक वीडियो में किसी एक के मोबाइल फोन में पार्टी का विवरण दिया हुआ पाया गया। इसमें कहा गया कि हाउस पार्टी पूरी तरह से धमाकेदार होने वाली है। इस 9 अगस्त को शाम 6 बजे हमारे पालने में शामिल हों और आइए कुछ यादें बनाएं जो हमेशा याद रहेंगी। रात 8 बजे के बाद किसी भी प्रविष्टि पर विचार नहीं किया जाएगा, इसलिए हम आप सभी से अनुरोध करते हैं कि आप समय पर वहां पहुंचे। शराब का आनंद लेने के लिए कार्यालय भी। आल इन्क्लूसिव पास फीमेल के लिए 500, कपल के लिये 800 और मेल के लिए 1000 रुपये। इस पास के लिए इस संदेश पर वापस लौटें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here