मेरठ। सरूरपुर थाना क्षेत्र में अपहरण का मुकदमा कायम होने के बाद भी थाना पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है, इसी को लेकर पीड़ित परिवार ने एसएसपी से आरोपियों पर कार्रवाई की गुहार लगाते हुए न्याय मांगा है। मामला संज्ञान में आने पर अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को आरोपियों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
गांव नारंगपुर की रहने वाली पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी वंश पुत्र श्रीपाल, पूनम पत्नी श्रीपाल, शिवि पत्नी मधुर के खिलाफ उसने बेटी के अपहरण का मुकदमा दायर कराया था। मुकदमा कायम होने के बाद भी थाना पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है।
शनिवार को पीड़िता अपने परिवार के लोगों के साथ एसपी ऑफिस पहुंची और शिकायती पत्र देते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। मामला संज्ञान में आने पर अधिकारियों ने पीड़िता को आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।