Home CRIME NEWS लूट को चोरी में दर्ज करने के मामले में निवाड़ी थाना अध्यक्ष... CRIME NEWSन्यूज़ लूट को चोरी में दर्ज करने के मामले में निवाड़ी थाना अध्यक्ष निलंबित By SHARDA EXPRESS NEWS - June 6, 2024 0 FacebookWhatsAppTwitterCopy URL गाजियाबाद। निवाड़ी क्षेत्र में नंगला मूसा में तीन जून को सतेंद्र कुमार के घर में घुसकर हुई लूट की घटना को चोरी में दर्ज करने के मामले में डीसीपी ग्रामीण ने थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह को बुधवार को निलंबित कर दिया है। मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों ने जांच करवाई, जिसमें आरोप सही मिले। डीसीपी देहात विवेक चंद यादव ने बताया कि आरोप था कि लूट के मामले में एसओ ने तहरीर बदलवाई और लूट की घटना को चोरी ने दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार सतेंद्र कुमार के घर पर दो बदमाशों में आकर लूटपाट की थी। वह पांच मोबाइल फोन के साथ बुजुर्ग से कुंडल, एक महिला से मंगलसूत्र और अन्य सामान लेकर भाग गए थे। आरोप है कि इसके बाद एसओ ने सतेंद्र को थाने बुलाया और उनसे शिकायत को बदलवाने के बाद उसे चोरी में बदलकर दर्ज किया गया था।