Home CRIME NEWS आतंकी गतिविधियों को लेकर एनआईए के देश व्यापी छापे

आतंकी गतिविधियों को लेकर एनआईए के देश व्यापी छापे

आतंकी गतिविधियों को लेकर देशभर में एनआईए की छापेमारी चल रही है। अभी तक 22 जगहों पर छापेमारी की जा चुकी है। इस दौरान कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। उसके बाद भी छापेमारी अभी भी जारी है।

0

एजेंसी, नई दिल्ली– नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने पांच राज्यों में रेड की है। माना जा रहा है कि यह बड़ी कार्रवाई आंतकवादी गतिविधियो को लेकर मिले किसी बड़े इनपुट के बाद की गई है। सूत्रों के अनुसार, टीम ने करीब 22 जगह रेड डाली है।

रिपोर्ट के मुताबिक, एनआईए की टीम ने जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, यूपी, असम और दिल्ली में ये रेड डाली है। बताया जा रहा है कि आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से संलिप्तता को लेकर एनआईए मामले की जांच कर रही है। एनआई की टीम इस मामले में नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में देर रात रेड करने पहुंची। एनआईए के साथ दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और लोकल पुलिस भी मौजूद थी। सूत्रों के मुताबिक, मुस्तफाबाद में जहां रेड हुई वहां से काफी संदिग्ध सामान मिला है। रेड के बाद कुछ लोगों को नोटिस दिया है और 1 से 2 लोगों को पूछताछ के लिए ले गई है।

जांच एजेंसी एनआईए ने इस ऑपरेशन के दौरान महाराष्ट्र के जालना, औरंगाबाद और मालेगांव में भी रेड डाली। इन जगहों से कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। बताया गया है कि जालना से 2 लोगों को, छत्रपति शम्भू जी नगर और मालेगांव से 1-1 शख्स को हिरासत में लिया है। जम्मू-कश्मीर के बारामुल्ला जिले के संगरी और कुछ अन्य इलाकों में भी टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की। यह कार्रवाई अब भी चल रही है। संगरी कॉलोनी में मौलवी इकबाल भट के घर में तलाशी ली गई है।फिलहाल किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है। सूत्रों ने आगे बताया कि कश्मीर के अन्य हिस्सों में अभी भी छापेमारी जारी है।

सूत्रों की मानें तो एनआई की टीम असम और उत्तर प्रदेश भी पहुंची और अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। हालांकि यहां से किसी को हिरासत में लेने की खबर नहीं है। एनआईए से जुड़े सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई देश विरोधी गतिविधि, आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद से जुड़े मामले में हो रही है। कुछ संदिग्धों के पास से कई सामान मिले हैं, जिनकी पड़ताल की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here