पत्नी की सूचना पर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला,
गंभीर हालत में कराया था भर्ती।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। दौराला स्थित गुरुकुल एकेडमी में रहने वाले एक युवक ने रविवार को कमरा बंद कर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। युवक की पत्नी दौराला थाने पहुंची और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर युवक को गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती कराया। परिजनों ने गंभीर हालत देख युवक को मोदीपुरम के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
मूलरूप से थाना बुढ़ाना के कितास गांव निवासी शिवम 32 वर्ष पुत्र भगवान शर्मा वर्तमान में गुरुकुल एकेडमी में अपने परिवार के साथ रहता था। रविवार देर रात शिवम जहरीला पदार्थ लेकर घर पहुंचा और कमरा बंद करके पत्नी मीनाक्षी को जहरीला पदार्थ खाने की धमकी देने लगा , जिस पर महिला दौराला थाने पहुंची और पुलिस से पति को बचाने की गुहार लगाई। आनन फानन में दरोगा विनोद गोस्वामी पुलिस के साथ महिला के घर पहुंचे। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो युवक रोटी के साथ सल्फास खा रहा था। मुंह से झाग निकलते देख पुलिस ने सीएचसी दौराला में शिवम को भर्ती कराया। हालत गंभीर देख परिजन शिवम को लेकर मोदीपुरम स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। शिवम ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। शिवम की मौत के बाद पत्नी मीनाक्षी और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।