- बाबा साहेब पर टिप्पणी के विरोध में पूर्व विधायक ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। संविधान रचयिता बाबा साहेब डा भीमराव आंबेड़कर को गृहमन्त्री अमित शाह द्वारा असंवैधानिक एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के विरोध में पूर्व विधायक योगेश वर्मा समर्थकों संग कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपते हुए गृहमंत्री अमित शाह को अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की।
पूर्व विधायक योगेश वर्मा ने बताया कि दलित समाज के अलावा समस्त समाज व समस्त भारत के लोगों में बाबा साहेब डा भीमराव आंबेड़कर के प्रति सच्ची श्रद्धा और आदर है। लेकिन जिस तरीके से देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब पर जो टिप्पणी की है, उससे समस्त समाज के मन में गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आक्रोश है।
उन्होंने कहा कि, राज्य सभा में संसदीय कार्यवाही के दौरान भारत रत्न डा० भीमराव आंबेड़कर के बारे मे सदन में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दूषित व घृणित मानसिकता ग्रसित होकर जानबूझकर अपमानित करने के आशय से बार-बार आंबेड़कर शब्द के प्रयोग को फेशन बताया गया है। एक विश्व के महान युग पुरुष डा० भीमराव आंबेड़कर की जानबूझकर तौहीन करने और मानप्रतिष्ठा को कलंकित करने की दृष्टि से मानहानी की है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि, भारत ही नहीं पूरे विश्व के दलित समाज व बाबा साहेब को भगवान मानने वाले समस्त समाज के लोगों के दिल को आघात पहुँचा है। दलित समाज व समस्त समाज के लोगों की ओर से महामहीम राष्ट्रपति से यह मांग करते है कि, गृह मंत्री अपने इस घृणित कृत्य से सदन के समक्ष माफी मांगे और अपने संविधान विरोधी कृत के कारण अपने पद से इस्तीफा दें। उन्होंने कहा कि, यदि इस कृत्य के सम्बन्ध में राष्ट्रपति द्वारा सक्रिय कदम नहीं उठाया गया, तो समस्त भारत के लोग जनआदोंलन के लिए मजबूर होंगे।