- एसएसपी ने पीड़िता को आरोपी पर कार्यवाही का आश्वासन दिया ।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में एक मनचले ने पड़ोस की रहने वाली बीए की छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर दी। छात्रा के विरोध करने पर आरोपी मनचले ने उसको बीच सड़क पर पीट दिया और तरह-तरह की धमकी देने लगा। पीड़िता ने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की, लेकिन आरोप है कि थाना पुलिस ने आरोपी मनचले पर कार्यवाही नहीं की, इसी के चलते शुक्रवार को पीड़िता एसएसपी से शिकायत करने पहुंच गई।
ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली एक छात्रा ने शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि वह बीए क्लास में पढ़ती है। पड़ोस के रहने वाला एक मनचला कॉलेज आने जाने के दौरान उसके साथ आए दिन छेड़छाड़ करता है। छात्रा का आरोप है कि 2 दिन पहले भी आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी थी।
छात्रा ने बताया कि जब उसने आरोपी का विरोध किया, तो आरोपी ने बीच सड़क पर उसके साथ मारपीट कर दी और धमकी देने लगा। छात्रा का आरोप है कि शिकायत के बाद भी थाना पुलिस आरोपी मनचले पर कार्यवाही नहीं कर रही है। छात्रा ने बताया कि मनचले को कुछ सत्ताधारी नेता का संरक्षण है इसलिए पुलिस आरोपी पर कार्यवाही नहीं कर रही है
पीड़िता ने शुक्रवार को एसएसपी से आरोपी पर कार्यवाही की गुहार लगाई है, मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने पीड़िता को आरोपी पर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।