- ओंडा रेलवे स्टेशन के पास दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं.
शारदा न्यूज़, समाचार डेस्क |
पश्चिम बंगाल। बांकुरा के ओंडा रेलवे स्टेशन के पास दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं। खड़गपुर-बांकुरा-आद्रा लाइन पर रेल परिचालन रोक दिया गया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
West Bengal: Two Goods trains collide at Onda railway station in Bankura
Read @ANI Story | https://t.co/oBQReprm74#WestBengal #TrainCollision #goodstrain pic.twitter.com/MIpIVORFV1
— ANI Digital (@ani_digital) June 25, 2023
#WATCH पश्चिम बंगाल: बांकुरा के ओंडा रेलवे स्टेशन के पास दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं। खड़गपुर-बांकुरा-आद्रा लाइन पर रेल परिचालन रोक दिया गया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/XR24nOOkUt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2023
दरअसल आज रविवार को पश्चिम बंगाल में बांकुरा के ओंडा रेलवे स्टेशन पर दो मालगाड़ियों की टक्कर हो गई। जिसके बाद लोगों में अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि खड़गपुर-बांकुरा-आद्रा लाइन पर रेल परिचालन रोक दिया गया है।
CPRO दक्षिण पूर्व रेलवे आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि एक मालगाड़ी लूप लाइन में खड़ी थी और दूसरी ट्रेन को सिग्नल पर रुकना था लेकिन वह लाल सिग्नल से आगे निकल गई, जिसके कारण ट्रेन पटरी से उतर गई। मरम्मत का काम सुबह करीब 7:30 बजे पूरा हो गया। अब तक 11 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।
#WATCH एक मालगाड़ी लूप लाइन में खड़ी थी और दूसरी ट्रेन को सिग्नल पर रुकना था लेकिन वह लाल सिग्नल से आगे निकल गई, जिसके कारण ट्रेन पटरी से उतर गई। मरम्मत का काम सुबह करीब 7:30 बजे पूरा हो गया। अब तक 11 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं: आदित्य कुमार चौधरी, CPRO दक्षिण पूर्व रेलवे https://t.co/Ro9PMuWQ2L pic.twitter.com/LkTadV5h1o
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2023