आईपीएल की तर्ज पर होगा विवेक मेमोरियल टूर्नामेंट

Share post:

Date:


शारदा रिपोर्टर मेरठ। स्थानीय आईटीआई साकेत के मैदान पर पिछले 12 सालों से सफल हो रहे आॅल इण्डिया विवेक पाण्डेय क्रिकेट टूनार्मेंट इस वर्ष भी आईटीआई के मैदान पर आईटीआई क्रिकेट एकेडमी के द्वारा 5 सितम्बर से यह जानकारी मंगलवार को प्रतियोगिता के आयोजकों ने प्रेसवार्ता के दौरान दी।

टूनार्मेंट के वाईस चैयरमैन डा० केपी पाण्डेय ने बताया कि, विवेक पाण्डेय एक होनहार क्रिकेट खिलाडी थे। उन्होंने सेंट्रल कोचिंग कैम्प व मीनू मनकट ट्रॉफी में मेरठ का प्रतिनिधित्व किया। वहीं, टूनार्मेंट के अध्यक्ष सीपी अग्रवाल ने बताया कि विवेक पाण्डेय को याद में इस टूनार्मेंट का आयोजन लगातार 12 वर्षों से किया जा रहा है। जबकि, 13वीं बार भी टूनार्मेंट का सफल आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी खिलाडी को याद करके उसको श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है। टूनार्मेंट के वाईस प्रेसिडेंट उपासना सिंह ने बताया कि 12 वर्षों से किसी खिलाडी को टूनार्मेंट के बहाने याद करके उसकी याद में टूनार्मेंट कराना एक महान परम्परा जिससे उस खिलाडी को श्रद्धांजलि दी जाती है।

वहीं, आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि 13वें आॅल इण्डिया विवेक पाण्डेय मैमोरियल क्रिकेट टूनार्मेंट आईपीएल की तर्ज पर रंगीन पौशाकों में खेले जाने वाले इस टूनार्मेंट में 7 साल से 10 साल तक की चार टीमें ऋषभ क्रिकेट एकेडमी जूनियर ग्रीन, जूनियर ब्लू, जूनियर रेड व आईटीआई क्रिकेट एकेडमी जूनियर की टीमों के अलावा 14 साल से 18 साल तक की टीमें आईटीआई किंग, आईटीआई क्रिकेट एकेडमी रेड, आईटीआई क्रिकेट एकेडमी ब्लू ऋषभ क्रिकेट एकेडमी, ऋषभ एकेडमी, मुरादाबाद 11, अमृतसर 11, हापुड क्रिकेट एसोसिएशन, बुलन्दशहर 11 आदि टीमें भाग लेने की सम्भावना है। टूनार्मेंट लीग आधार पर खेला जायेगा। इसमें प्रत्येक टीम तीन-तीन लीग मैच खेलेगी।
टूनार्मेंट में सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेले जायेंगे। हर मैच में मैन आॅफ दी मैच व सभी विजेता व उप विजेता के साथ साथ सभी टीमों को प्रमाण पत्र के साथ साथ मूमेंटों व विशेष पुरूस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा।

इस अवसर पर उदयवीर सिंह, कुलदीप चौधरी, अरमान अंसारी, प्रियांशु सजपूत, प्रियांशु, गगन, प्रवीन आदि लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

Meerut Mahotsav: कुमार विश्वास ने मेरठ महोत्सव में समां बांधा

- मेरठ पब्लिक स्कूल के कार्यक्रमों की धूम रही, -...

मेरठ महोत्सव की भव्य शुरुआत, गणपति वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम

शारदा रिपोर्टर मेरठ। क्रान्तिधरा में पहली बार आयोजित हो...

आंबेडकर मामले में सपा और कांग्रेस का प्रदर्शन

शनिवार को भी दोनों पार्टियों के नेताओं ने...