- जनसुनवाई का समय 10 से 12 बजे हुआ।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। नवागत कप्तान विपिन टाडा ने फरियादियों की भीड़ को देखते हुए अब टोकन प्रक्रिया शुरू कर दी है। कप्तान से मिलने से पहले टोकन लेना होगा और मिलने का समय भी सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। विपिन टाडा ने कार्यभार संभालते ही सबसे पहले गुलदस्ता न लाने की अपील करते हुए एसएसपी आॅफिस परिसर में पोस्टर चस्पा करा दिए थे।
वहीं शनिवार को कप्तान ने दूसरी नई पहल शुरू करते हुए जनसुनवाई का समय 10:00 बजे से 12:00 कर दिया है। पीड़ितों को कप्तान से मिलने से पहले टोकन लेना होगा।