बरेली। मांझे की वजह से हादसे थम नहीं रहे। रविवार को सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर के पास मांझे की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला घायल हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना किला क्षेत्र के सिटी सब्जी मंडी निवासी दीपिका (25) सुबह अपनी सहेली सिमरन के साथ स्कूटी से जा रही थीं। इनकी स्कूटी हनुमान मंदिर के पास पहुंची तभी दीपिका के गले पर मांझे की रगड़ लग गई। इससे दीपिका और स्कूटी सवार सिमरन दोनों घायल हो गईं। स्थानीय लोगों ने मदद कर उन्हें अस्पताल में पहुंचाया।
शहर में 15 दिन के अंदर मांझे की वजह से तीसरा हादसा हुआ है। 25 फरवरी को नॉर्थ सिटी निवासी फार्मा व्यवसाय करने वाले पवन सक्सेना की बेटी साक्षी सक्सेना खतरनाक मांझे की चपेट में आ गई थी। बीकॉम की छात्रा साक्षी शाम के वक्त स्कूटी से स्टेडियम रोड से जा रही थी, तभी उनकी गर्दन में मांझा फंस गया। इससे उनका गला कट गया। डॉक्टर ने साक्षी की गर्दन में आठ टांके लगाए थे। इससे पूर्व 17 फरवरी को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी चीनी मांझे की चपेट में आने घायल हो गया था। उसकी भी गर्दन में घाव हो गया था।