मुजफ्फरनगर। मोरना जानसठ मार्ग पर गांव भेडाहेड़ी के ईंट भटठे के पास सामने से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बेहडा सादात निवासी कक्षा बारह के छात्र तुषार (17) व रितिक (16) की मौत हो गई। परिजन बिना कानूनी कार्रवाई कराए तुषार के शव को घर ले आए हैं। दूसरे छात्र का शव जिला अस्पताल मोर्चरी में रखा हुआ है।
बेहडा सादात के आरजी पब्लिक स्कूल के छात्र दोनों दोस्त देर शाम बाइक पर मोरना से टयूशन पढ़ कर घर जा रहे थे। रास्ते में जानसठ की तरफ से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। दोनों छात्र घायल हो गए। हादसे के बाद चालक कार को छोड़ कर फरार हो गया।