सड़क हादसे में दो की मौत, दो हुए घायल

Share post:

Date:

पंजाब से नेपाल जा रही कार बस से टकराई, भैयादूज मनाने जा रहे थे।


बलरामपुर। रामनगर में हुए एक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। बढ़नी से आ रही बलरामपुर डिपो की रोडवेज बस व कार की राष्ट्रीय राजमार्ग 730 पर रामनगर के पास शनिवार की सुबह आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें कार चालक समेत दो की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। मृतक व घायल सभी नेपाल के रहने वाले हैं। वह पंजाब के महोली से नेपाल घर पर भैयादूज मनाने जा रहे थे।

शनिवार को पचपेड़वा के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम रामनगर के पास मोहाली पंजाब से आ रही कार व बढ़नी से बलरामपुर आ रही रोडवेज बस के बीच टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के आगे का हिस्सा बिल्कुल चिपक गया, जबकि बस सड़क किनारे नीचे चली गई।

हादसे में कार से आ रहे चालक दिनेश बेलबासे (37) पुत्र कुमार मधु बेलवासे निवासी बाड गंगा नगर पालिका वार्ड नंबर 09 बरदहवा पुलिस चौकी पिपरा जिला कपिलवस्तु राष्ट्र नेपाल व उनकी पत्नी शारदा बेलबासे (37) व उनके साथ उनके वाहन में सवारी के रूप में मौजूद अनिल सपकोरा (27) पुत्र कलाधर शर्मा निवासी गैडाकोट छह नवल परासी बर्द घाट सुरता पूर्व जिला नवलगंज नेपाल, टेक बहादुर (27) पुत्र देवबहादुर निवासी जीतपुर चार नम्बर पुलिस चौकी जीतपुर जिला कपिलवस्तु नेपाल राष्ट्र व उनकी पत्री धनकला (50) घायल हो गए।

कार सवार कार चालक दिनेश बेलबासे व अनिल सपकोरा व टेक बहादुर व धनकला घायल हो गये। जिसमें अनिल सपकोरा की मौके पर ही दुर्घटना से उनके सिर पर आई गंभीर चोट के कारण मृत्यु हो गई। कार चालक दिनेश बेलबासे को घायल अवस्था में कार को कटवाकर उसमें से निकलवाकर उपचार के लिए सीएचसी पचपेड़वा भेजा गया था, जिनकी इलाज के दौरान सिर में आयी गंभीर चोट के कारण मृत्यु हो गई। टेक बहादुर व धनकला को जिला मेमोरियल अस्पताल रेफर किया गया है।

भैयादूज मनाने जा रहे थे घर

कार सवार नेपाल के रहने वाले थे लेकिन, वह पंजाब के महोली में रहते थे। वह भैयादूज मनाने नेपाल घर जा रहे थे। तभी यह हादसा हुआ है। कार चालक को निकालने के लिए कार को काटना पड़ा। एसओ अवधेश राज सिंह का कहना है कि हादसे की क्या वजह रही, इसके बारे में जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

Meerut Mahotsav: कुमार विश्वास ने मेरठ महोत्सव में समां बांधा

- मेरठ पब्लिक स्कूल के कार्यक्रमों की धूम रही, -...

मेरठ महोत्सव की भव्य शुरुआत, गणपति वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम

शारदा रिपोर्टर मेरठ। क्रान्तिधरा में पहली बार आयोजित हो...

आंबेडकर मामले में सपा और कांग्रेस का प्रदर्शन

शनिवार को भी दोनों पार्टियों के नेताओं ने...