अमरोहा में कारों की भिड़ंत में दो की मौत

Share post:

Date:

– दोस्त की बहन की तिलक में जा रहे थे गजरौला


मुरादाबाद। हसनपुर-संभल मार्ग पर सैदनगली थाना क्षेत्र में दो कारों की भिड़ंत हो गई। इसमें संभल के हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के गांव हाफिजपुर निवासी शंभू सिंह (42) और महमूदपुर टांडा निवासी अजीत सिंह (40) की मौत हो गई। हादसे में छह लोग घायल हो गए।

दोनों युवक दोस्त की बहन के लगन रिश्ते में शामिल होने कार में सवार होकर गजरौला जा रहे थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजे हैं। घायलों का अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है।

संभल जिले के थाना हजरतनगर गढ़ी क्षेत्र के गांव हाफिजपुर निवासी दीपचंद की बहन कृष्णा की लगन एवं रिश्ते के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कार में सवार होकर हाफिजपुर निवासी शंभू सिंह, इंद्रपाल पुत्र हरद्वारी, गांव ऐंजरा निवासी कमल सिंह और महमूदपुर टांडा निवासी अजीत व कार चालक निसार गजरौला जा रहे थे।

जैसी ही उनकी आॅल्टो कार उझारी से हसनपुर की दिशा में गांव भीकनपुर के नजदीक कोल्ड स्टोर के सामने पहुंची तभी हसनपुर की दिशा से आ रही स्विफ्ट कार से टक्कर हो गई। हादसे में आॅल्टो सवार शंभू और अजीत की मौत हो गई जबकि अन्य घायल हो गए।

उधर, स्विफ्ट कार में सवार रहरा थाना क्षेत्र के गांव जेबड़ा निवासी छोटू व बोलकी और हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव गांगटकोला निवासी ओम कुमार घायल हो गए। घटना के बाद दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस व स्थानीय लोगों ने कार से दोनों शव बाहर निकाले एवं घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

 

प्राथमिक उपचार के बाद इंद्रपाल, कमल व निसार को हायर सेंटर रेफर किया गया है। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। शव पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं। जबकि घायलों का उपचार कराया जा रहा है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

Meerut Mahotsav: कुमार विश्वास ने मेरठ महोत्सव में समां बांधा

- मेरठ पब्लिक स्कूल के कार्यक्रमों की धूम रही, -...

मेरठ महोत्सव की भव्य शुरुआत, गणपति वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम

शारदा रिपोर्टर मेरठ। क्रान्तिधरा में पहली बार आयोजित हो...

आंबेडकर मामले में सपा और कांग्रेस का प्रदर्शन

शनिवार को भी दोनों पार्टियों के नेताओं ने...