– दोस्त की बहन की तिलक में जा रहे थे गजरौला
मुरादाबाद। हसनपुर-संभल मार्ग पर सैदनगली थाना क्षेत्र में दो कारों की भिड़ंत हो गई। इसमें संभल के हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के गांव हाफिजपुर निवासी शंभू सिंह (42) और महमूदपुर टांडा निवासी अजीत सिंह (40) की मौत हो गई। हादसे में छह लोग घायल हो गए।
दोनों युवक दोस्त की बहन के लगन रिश्ते में शामिल होने कार में सवार होकर गजरौला जा रहे थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजे हैं। घायलों का अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है।
संभल जिले के थाना हजरतनगर गढ़ी क्षेत्र के गांव हाफिजपुर निवासी दीपचंद की बहन कृष्णा की लगन एवं रिश्ते के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कार में सवार होकर हाफिजपुर निवासी शंभू सिंह, इंद्रपाल पुत्र हरद्वारी, गांव ऐंजरा निवासी कमल सिंह और महमूदपुर टांडा निवासी अजीत व कार चालक निसार गजरौला जा रहे थे।
जैसी ही उनकी आॅल्टो कार उझारी से हसनपुर की दिशा में गांव भीकनपुर के नजदीक कोल्ड स्टोर के सामने पहुंची तभी हसनपुर की दिशा से आ रही स्विफ्ट कार से टक्कर हो गई। हादसे में आॅल्टो सवार शंभू और अजीत की मौत हो गई जबकि अन्य घायल हो गए।
उधर, स्विफ्ट कार में सवार रहरा थाना क्षेत्र के गांव जेबड़ा निवासी छोटू व बोलकी और हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव गांगटकोला निवासी ओम कुमार घायल हो गए। घटना के बाद दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस व स्थानीय लोगों ने कार से दोनों शव बाहर निकाले एवं घायलों को अस्पताल पहुंचाया।