मेरठ– मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अहमदनगर में चोरों ने घर के ताले तोड़कर 50 हजार रुपए की नकदी और करीब दस लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात उस वक्त चोरी कर लिए जब परिवार के लोग अपने घर के ताले लगाकर वलीमे के प्रोग्राम में शामिल होने के लिए गए थे।
प्रोग्राम से घर लौटने पर परिवार के लोगों को घर में चोरी की जानकारी मिली जिसके बाद परिवार के लोगों ने डायल 112 की पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने पर घर में मौजूद बुजुर्ग महिला को चोरी का पता लगा तो सदमें से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने गुरूवार रात थाना पहुंचक तहरीर दी। वहीं पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।
अहमदनगर गली नंबर 3 का रहने वाला मुस्तफा अली पुत्र मुमताज कारपेंटर का काम करता है। 5 नवंबर को मुस्तफा के छोटे भाई सरताज के बेटे आमिर का वलीमें का प्रोग्राम बिजली बंबा बाईपास स्थित एटलस शादी मंडप में था। मुस्तफा अपने परिवार के साथ घर के ताले लगाकर अपने भतीजे आमिर के वलीमा में गया था।
मुस्तफा अपने परिवार के साथ बुधवार देर रात करीब 1:00 बजे अपने घर पहुंचा तो, घर का सामान बिखरा हुआ था। मुस्तफा ने बताया कि चोरों ने उसके घर के ताले तोड़कर करीब 10 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवराज सहित 50 हजार रुपए की नकदी भी चोरी कर ली।
घर में चोरी की जानकारी मिलते ही मुस्तफा ने डायल 112 की पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार वालों से घटना को लेकर पूछताछ करने लगी तभी मुस्तफा की 70 साल की मां कनीज को भी चोरी की घटना का पता चल गया जिसके तुरंत बाद उसकी मौत हो गई और परिवार के लोगों में कोहराम मच गया।
पीड़ित परिवार ने गुरूवार को बुजुर्ग महिला कनीज का दफीना किया और रात में थाने पहुंचकर चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। तहरीर मिलने के बाद पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालकर चोरों की तलाश में जुट गई है।