Friday, May 9, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutभाजपा की कथनी और करनी में बहुत फर्क !

भाजपा की कथनी और करनी में बहुत फर्क !


शारदा रिपोर्टर मेरठ। अयोध्या में दलित किशोरी की निर्मम हत्या का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। जहां सपा सांसद अवधेश प्रसाद दलित किशोरी की हत्या को लेकर फूट-फूटकर रोते हुए नजर आए तो वहीं, मंगलवार को मेरठ कमिश्नरी चौराहे पर दर्जनों सपाइयों ने भाजपा की योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हमला बोला। इस दौरान सपाईयों ने सड़क से लेकर कलेक्ट्रेट तक प्रदर्शन किया और दलित किशोरी को इंसाफ दिलाने के लिए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की।

प्रदर्शन कर रहे समाजवादी कार्यकतार्ओं ने बताया कि, भाजपा सरकार की करनी और कथनी में बहुत अंतर है। क्योंकि, जुमलों वाली सरकार ना केवल जनता से बल्कि, देश के चौथे स्तंभ मीडिया से भी सच्चाई को छुपाती और झूठ बोलती है। जिसका जीता जागता उदाहरण महाकुंभ में हुई दुर्घटना है। उन्होंने कहा कि, महाकुंभ में हुई दुर्घटना के आंकड़े अलग है और असलियत अलग। जबकि, अयोध्या के मिल्कीपुर में एक अनुसूचित जाति की बेटी की लाश विभस्त अवस्था में मिलना भाजपा की योगी सरकार की कानून व्यवस्था की बात को सवालों के घेरें में खड़ा करता है।
इसलिए समाजवादी पार्टी मांग करती है कि, जिन्होंने भी इस कृत्य को अंजाम दिया है, उन अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। जबकि, पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिलाया जाए। इसके अलावा इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कड़ी में
कड़ी कार्यवाही की जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी यह भी मांग करती है कि, प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं की गिनती के आकड़े सरकार स्पष्ट करें। ताकि सच्चाई सबके सामने आ सकें। प्रदर्शन के दौरान सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी, अमित शर्मा, अंकित शर्मा, सीमा प्रधान आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments