– पीड़िता का आरोप हैं दहेज की डिमांड पूरी न होने पर खोया आपा
शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट के रहने वाले एक युवक ने दहेज की डिमांड पूरी न होने पर अपनी छह महीने की बेटी को फर्श पर पटक दिया। आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते हुए उसे घर से निकाल दिया। पीड़ित पत्नी भरी ठंड में मासूम को लेकर थाने पहुंची और आरोपी पति के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।