- डीएम के आदेश पर कब्र से बुधवार को निकली थी लाश,
- आरोप है चिकित्सक नहीं कर रहे पोस्टमार्टम
शारदा रिपोर्टर मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में भूत प्रेत आने के चलते पत्नी पर अपने पति की हत्या का आरोप है। इसी के चलते डीएम के आदेश पर शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है। लेकिन 24 घंटे बाद भी चिकित्सक पोस्टमार्टम नहीं कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम के लिए तैयार कागजों में कुछ कमी के कारण देरी हो रही है।
सदर बाजार थाना क्षेत्र के मोहल्ला महिगरांन के रहने वाले मैनुद्दीन का निकाह ब्रह्मपुरी क्षेत्र की रहने वाली खुशनुमा के साथ हुआ था। निकाह के कुछ समय बाद ही अनुमहा अपने पति मोइनुद्दीन को लेकर ब्रह्मपुरी क्षेत्र में किराए के मकान पर रहने लगी थी। सात जनवरी को मोइनुद्दीन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मौत होने के बाद मोइनुद्दीन की साली ने उसके परिवार वालों को बताया कि खुशनुमा ने भूत प्रेत आने पर अपने पति मैनुद्दीन की हत्या कर दी है।
इसके बाद परिवार वालों को शक हुआ और वह शिकायत लेकर आला अधिकारियों के पास पहुंचे। मोइनुद्दीन की मौत के 41 दिन बाद डीएम के आदेश पर उसके शव को कब्र से निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोप है शव 24 घंटे से अपने पोस्टमार्टम का इंतजार कर रहा है। लेकिन, सिस्टम कागजों में कमी पर कमी निकाल रहा है। परिवार वालों को जल्द न्याय की आस है और वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं।