Siddharthnagar accident: अचानक नदी में गिरी 53 सवारियों से भरी बस, मची चीख-पुकार, तीन की मौत, कई घायल

Share post:

Date:

  • साइकिल को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा।

सिद्धार्थनगर। देवीपाटन मंदिर के पास भयंकर एक्सीडेंट हो गया। यहां 53 सवारियों से भरी बस अचानक पुल से पलटकर शारदा नदी में जा गिरी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि, लगभग 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इसके साथ ही अन्य लोगों भी घायल हो गये हैं। सभी को आनन-फानन में इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि, एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बड़ा हादसा हो गया।

घटना सिद्धार्थनगर के बढ़नी ब्लॉक के मोहनकोला गांव की है। यहां देवीपाटन मंदिर से वापस आते समय चरगवां पुल पर एक बस पलट गई। इस हादसे में लगभग 50 से अधिक यात्री घायल हुए हैं और 3 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। बलरामपुर से आ रही बस साइकिल सवार को बचाने की वजह से बस चरगवां नाले में पलट गई। बस में कुल 53 लोग सवार थे जिसमें से तीन की मौत हो गई। बस में सवार लोग बलरामपुर स्थित देवी पाटन मंदिर पर मुंडन कार्यक्रम में गए थे और वापस आते समय यह हादसा हुआ।

बस में यात्रियों की संख्या अधिक थी, जिससे हादसे की गंभीरता बढ़ गई। घायलों को तत्काल प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र बढ़नी अस्पताल ले जाया गया। जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है।

कुछ घायलों को जिला अस्पताल लेकर आया गया है, जबकि अन्य को सीएससी सेंटर बढ़नी में भर्ती किया गया है। मृतक की पहचान खुरहुरिया के रहने वाले मंगनीराम के रूप में हुई है, जो साइकिल से यात्रा कर रहे थे। उनकी साइकिल बस के नीचे आ गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा अजय शर्मा उम्र 14 साल और गामा उम्र 65 साल की मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने बताया कि, जिलाधिकारी, एसपी और एडिशनल एसपी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। बताया कि बस के पलटने के कारणों की जांच की जा रही है और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि साइकिल सवार को बचाने में या हादसा हुआ। बस बलरामपुर से सिद्धार्थनगर आ रही थी बस में कुल 53 लोग सवार थे। इस घटना में कुल तीन लोगों की मौत हुई है घायलों का इलाज स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

Meerut Mahotsav: कुमार विश्वास ने मेरठ महोत्सव में समां बांधा

- मेरठ पब्लिक स्कूल के कार्यक्रमों की धूम रही, -...

मेरठ महोत्सव की भव्य शुरुआत, गणपति वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम

शारदा रिपोर्टर मेरठ। क्रान्तिधरा में पहली बार आयोजित हो...

आंबेडकर मामले में सपा और कांग्रेस का प्रदर्शन

शनिवार को भी दोनों पार्टियों के नेताओं ने...