हर परिस्थिति से निपटने को सेना पूरी तरह से तैयार

Share post:

Date:


एजेंसी, नई दिल्ली। भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शनिवार को चीन और पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि चीन पर भरोसा नहीं किया जा सकता। वहीं, पाकिस्तान को लेकर जनरल द्विवेदी ने कहा कि वह आतंकवाद रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है।

इंडिया टुडे कान्क्लेव में भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, भारतीय सेना आधुनिक तकनीकों को तेजी से अपना रही है और हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। चीन के साथ संभावित युद्ध की स्थिति पर जनरल द्विवेदी ने कहा कि भारतीय सेना ड्रोन टेक्नोलॉजी सहित नई सैन्य क्षमताओं पर लगातार काम कर रही है।

उन्होंने बताया कि भारत के पास ऐसे एडवांस ड्रोन हैं जो एके-47 चला सकते हैं और मिसाइल लॉन्च कर सकते हैं। अगर चीन की ओर से ड्रोन अटैक होता है तो भारत भी उसी ताकत से जवाब देने के लिए पूरी तरह सक्षम है। साथ ही उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि चीन पर भरोसा नहीं किया जा सकता। हालांकि युद्ध किसी भी देश के हित में नहीं होता, लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो भारतीय सेना पूरी तैयारी के साथ जवाब देने में सक्षम है।

भारत-चीन सीमा पर हालात सामान्य

पूर्वी लद्दाख के देपसांग और डेमचोक क्षेत्र में 2020 में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद की स्थिति पर सेना प्रमुख ने कहा कि अब हालात सामान्य हैं. दोनों देशों की सेनाएं जब भी जरूरत होती है बातचीत के जरिए समस्याओं का हल निकालती हैं जिससे शांति बनी रहे।

पाकिस्तान को लेकर जनरल द्विवेदी ने कहा कि वह आतंकवाद रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। इस वजह से भारतीय सेना को हमेशा एक्टिव रहना होगा। उन्होंने ये भी बताया कि जम्मू-कश्मीर में पहले जहां आतंकवाद का खतरा था अब वहां टूरिज्म फल-फूल रहा है। उन्होंने कहा हमने टेररिज्म से टूरिज्म तक का सफर तय किया है। सेना ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ कई सफल अभियानों को अंजाम दिया है जिससे क्षेत्र में शांति और स्थिरता आई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

कान्हा के साथ महिलाओं ने खेली फूलों की होली 

होली से पहले महिलाओं ने कीर्तन कर कान्हा को...

एनसीसी कैडेटस ने छात्राओं को प्रेरित किया सफाई के लिये

आरजी कालेज की छात्राओं ने नेक गांव में चलाया...