शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र भागीरथी एनक्लेव में मामूली कहासुनी के बाद युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया था। लेकिन इस मामले में पुलिस अभी तक हमलावर को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। बुधवार को पीड़ित पक्ष ने एसएसपी से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की।
भागीरथी एनक्लेव के रहने वाले विक्रांत पुत्र मदनपाल में बुधवार को एसटी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 31 जनवरी को निकट के रहने वाले बदमाश विक्की उर्फ विकास ने अपने साथी सरल, अंशुल, रोहित ठाकुर सहित अन्य बदमाशों के साथ मिलकर उनके घर पर धावा बोल दिया था। बदमाशों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी थी। बदमाशों की गोली लगने से विक्रांत का भाई विकास गंभीर रूप से घायल हो गया था।
पीड़ित परिवार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी थी। पुलिस ने घायल को मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कर बदमाशों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया था। पीड़ित परिवार का आरोप है कि मुकदमा कायम होने के बाद भी पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। बुधवार को विक्रांत ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की। वहीं मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने थाना प्रभारी को 24 घंटे में बदमाशों की गिरफ्तारी करने और बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोलने के भी आदेश दिए हैं।