शारदा रिपोटर मेरठ। कॉलेज ऑफ नर्सिंग लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज के खेल प्रांगण में चल रहे खेल महोत्सव 2024 में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में प्रांगण में उपस्थित कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रधानाचार्या प्रोफेसर एस बालमणि बोस, उप-प्रधानाचार्य प्रोफेसर वीर विक्रम सहदेव सिंह व अन्य समस्त शिक्षको ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
उपरोक्त खेल महोत्सव में आज वॉलीबॉल,क्रिकेट आदि खेल खेले गये। वॉलीबॉल खेल में येलो हाउस के छात्र व रेड हाउस की छात्राओ ने जीत हासिल की। उक्त महोत्सव में मेडिकल कॉलेज मेरठ के चिकित्सा शिक्षक, विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राये, कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।