– हादसे में मां-बेटी समेत तीन घायल, होली पर परिवारों में मचा कोहराम
शाहजहांपुर। पुवायां-सिंधौली मार्ग पर बुधवार रात महानंदपुर गांव के सामने टोल प्लाजा के पास दो बाइकें आमने-सामने से टकरा गईं। हादसे में डी-फार्मा के छात्र समेत तीन युवकों की मौत हो गई। महिला और उसकी चार साल की बेटी समेत तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुवायां के बेला छेदा गांव निवासी अनुज मिश्रा (25 वर्ष) पत्नी खुशबू व चार साल की बेटी भूमि के साथ रोजा की आईटीआई कॉलोनी में रहते थे। वह बाइक से पत्नी और बेटी के साथ लखीमपुर खीरी के थाना पसगवां के गांव बरवर से रिश्तेदारी से लौट रहे थे। दूसरी ओर सिंधौली के महुआ पाठक गांव निवासी सौरभ तिवारी (22 वर्ष), उनके साथी विपिन और राजू बाइक से पुवायां की तरफ जा रहे थे। ये तीनों होली की खरीदारी के लिए शाहजहांपुर आए थे। सौरभ डी-फार्मा का छात्र था।
रात करीब साढ़े आठ बजे टोल प्लाजा के सामने दोनों बाइकें आमने-सामने से टकरा गईं। हादसे में तीनों मरणासन्न हो गए। सूचना पर सिंधौली थाना प्रभारी महेंद्र सिंह यादव ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। वहां से राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। डॉक्टर ने सौरभ, विपिन और अनुज को मृत घोषित कर दिया।
तीन-तीन सवार, वह भी बिना हेलमेट
दोनों बाइकों पर तीन-तीन सवारियां थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किसी भी बाइक के सवार के सिर पर हेलमेट नहीं था। रफ्तार भी काफी तेज थी। पुलिस ने आशंका जताई है कि किसी वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में दोनों बाइकें आमने-सामने आ गईं। रफ्तार तेज होने से चालक नियंत्रण खो बैठे और हादसा हो गया।