- तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर बाइक चालक दूधिया की मौत।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। शनिवार की सुबह जानी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दूधिया की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेते हुए कार को कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह एक बाइक सवार बागपत रोड पर मेरठ की तरफ जा रहा था। बताया जाता है इसी दौरान जानी पीर के निकट सामने से आ रही तेज रफ्तार आई-20 कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार उछलकर दूर गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के चलते सड़क पर हड़कंप मच गया।