तेज रफ्तार का कहर: कार ने बाइक में मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार दूधिया की मौके पर ही मौत

Share post:

Date:

  • तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर बाइक चालक दूधिया की मौत।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। शनिवार की सुबह जानी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दूधिया की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेते हुए कार को कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह एक बाइक सवार बागपत रोड पर मेरठ की तरफ जा रहा था। बताया जाता है इसी दौरान जानी पीर के निकट सामने से आ रही तेज रफ्तार आई-20 कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार उछलकर दूर गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के चलते सड़क पर हड़कंप मच गया।

 

जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब से बरामद हुए मोबाइल और कागजात के आधार पर उसकी शिनाख्त कराई तो मृतक की पहचान टिकरी निवासी 45 वर्षीय मूलेश्वर के रूप में हुई। परिवार के लोगों ने बताया कि मूलेश्वर दूध का काम करता था और मेरठ जाने के लिए घर से रवाना हुआ था।

वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हादसे के जिम्मेदार चालक को हिरासत में लेते हुए कार को भी अपने कब्जे में ले लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

Meerut Mahotsav: कुमार विश्वास ने मेरठ महोत्सव में समां बांधा

- मेरठ पब्लिक स्कूल के कार्यक्रमों की धूम रही, -...

मेरठ महोत्सव की भव्य शुरुआत, गणपति वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम

शारदा रिपोर्टर मेरठ। क्रान्तिधरा में पहली बार आयोजित हो...

आंबेडकर मामले में सपा और कांग्रेस का प्रदर्शन

शनिवार को भी दोनों पार्टियों के नेताओं ने...