मुंबई। आईपीएल 2025 मार्च के पहले सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है। लेकिन इससे पहले मेगा आॅक्शन का आयोजन किया जाएगा। आईपीएल से पहले साउथ अफ्रीका टी-20 लीग का आगाज होगा, जिसमें दुनिया के कई स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। हालांकि इस टूनार्मेंट के लिए सीएसके फ्रेंचाइजी ने अपने टीम में एक नए खिलाड़ी को एंट्री दी है। दरअसल सीएसके की साउथ अफ्रीका में खेलने वाली फ्रेंचाइजी जोबार्ग सुपर किंग्स ने अपने दल में हार्डस विलोजेन को शामिल किया है। वह लिजाड विलियम्स को रिप्लेस करेंगे।
लिजाड को साउथ अफ्रीका टी-20 लीग के पहले सीजन में जोबर्ग सुपर किंग्स ने शामिल किया था। पहला सीजन लिजाड के लिए अच्छा नहीं रहा। उन्होंने खेले गए 3 मैच में 5 विकेट हासिल किए थे।
लेकिन दूसरे सीजन में उन्होंने धमाल मचाया और टीम के लिए अहम भूमिका भी निभाई। दूसरे सीजन में लिजाड ने 9 मैच में 15 विकेट झटके थे। इस दौरान उन्होंने लगभग 10 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए थे। उन्हें अच्छे प्रदर्शन की वजह से आईपीएल 2024 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने भी शामिल किया था। हालांकि अब वह चोट की वजह से बाहर हो गए हैं।
साल 2016 में साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू करने वाले 35 साल के विलोजन को इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा लीग खेलने का अच्छा खासा अनुभव है। आईपीएल 2019 में उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए भी अपनी सेवाएं दी हैं। उन्होंने 6 मैच में 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था।
उन्होंने अफ्रीका के लिए अब तक खेले गए 1 टेस्ट मैच में 1 विकेट हासिल किया है। वहीं 134 प्रथम श्रेणी मैच का अनुभव रखने वाले विलोजेन ने 496 विकेट अपने नाम किए हैं, जबकि 113 लिस्ट अ मैच में उन्होंने 166 बल्लेबाजों को अपना निशाना बनाया है। वहीं 162 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 175 विकेट झटके हैं।