Stock Market: घरेलू बाजारों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई, BSE सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 292.29 अंक या 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,980.74 अंक पर पहुंच गया। NSE निफ्टी 54.55 अंक या 0.22 प्रतिशत चढ़कर 25,069.15 अंक पर रहा। भारत के शेयर बाजार ने पिछले हफ्ते के डरावने ट्रेड को पीछे छोड़ने की कोशिश की है और बैंक निफ्टी से लेकर आईटी इंडेक्स के दम पर शेयर बाजार में अच्छी बढ़त है।
शेयर बाजार की चाल आज तेज है और बीते शुक्रवार की गिरावट को छोड़कर इंडियन स्टॉक मार्केट आज तेजी के साथ खुला है। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को अच्छी बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब हुए है। निफ्टी आईटी आज 300 अंक ऊपर खुला है और एडवांस-डेक्लाइन रेश्यो यानी बढ़ने-गिरने वाले अच्छे पक्ष में हैं. सारे सेक्टोरल इंडेक्स आज तेजी के साथ दिखाई दे रहे हैं। इंडिया विक्स में आज ज्यादा हलचल या तेजी नहीं है, बैंक निफ्टी आज जबरदस्त तेजी के साथ बाजार को जोश दिला रहा है और बैंक शेयरों में 250 अंकों की शानदार शुरुआत देखी जा रही है।