spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Sunday, January 11, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeCRIME NEWSसौरभ मर्डर कांड: ड्रम में लाश; अकेलेपन और नशे ने प्यार के...

सौरभ मर्डर कांड: ड्रम में लाश; अकेलेपन और नशे ने प्यार के रिश्ते पर लगा दिया कलंक

-

  • सौरभ मर्डर कांड
  • ड्रम में लाश, टुकड़े-टुकड़े कर सीमेंट में जमाया।
  • जिस बेटी के लिए नहीं लिया था तलाक, अब वही बेटी हो गई अनाथ।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। ब्रह्मपुरी में हुए जघन्य हत्याकांड के पीछे यदि झांक कर देखा जाए तो इसका बड़ा कारण हत्यारोपी मुस्कान का अकेलापन और इसी अकेलेपन में उसका दूसरे हत्यारोपी कथित प्रेमी साहिल के संपर्क में आकर नशा करना रहा है। इसी नशे के कारण न तो उसके हाथ कांपे और ना ही उसने अपनी उस मासूम बच्ची के भविष्य के बारे में सोचा, जिसके कारण उसने सौरभ को तलाक नहीं दिया था।

Meerut Murder Case: Video News | Meerut 

 

ब्रह्मपुरी में मंगलवार को सौरभ हत्याकांड के खुलासे के बाद हर किसी की जुबान पर इस घटना को लेकर चर्चा है। अहम बात ये है कि सौरभ और मुस्कान ने परिवार से बगावत कर प्रेम विवाह किया था, फिर ऐसा क्या हुआ कि वह साहिल के संपर्क में आयी और इतनी बेरहमी से प्रेमी से पति बने साहिल का बहुत ही वहशियाना तरीके से कत्ल कर दिया। बड़ी बात ये भी है कि इस पूरे मामले में कहीं भी सौरभ द्वारा मुस्कान का उत्पीड़न करना सामने नहीं आया है। बल्कि मुस्कान के जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले लंदन से उसका आना साफ दर्शाता है कि वह मुस्कान को कितना प्यार करता था।

 

 

इस हत्याकांड का मुख्य कारण मुस्कान का अकेलापन है। सौरभ जो कि लंदन में नौकरी करता था, वह साल में कुछ दिनों के लिए ही घर आ पाता था। ऐसे में पैसे की कोई कमी न होने के बाद भी मुस्कान अकेलापन झेल रही थी। इसी अकेलेपन में वह साहिल के कथित भावनात्मक लगाव की तरफ झुकती चली गई। साहिल जो कि पहले से ड्रग्स लेता था, उसने मुस्कान को भी ड्रग्स का आदि बना दिया। ऐसे में अब वह चाहकर भी साहिल से अलग नहीं हो पा रही थी।

हत्याकांड के खुलासे के दौरान स्वयं मुस्कान और साहिल ने बताया कि उन्होंने हत्या के दौरान ड्रग्स ली हुई थी। मतलब साफ है कि मुस्कान के ऊपर अब सौरभ का प्यार नहीं बल्कि साहिल के नशे का कथित प्यार हावी हो चुका था।

सौरभ साथ रहता तो बच जाता परिवार

मुस्कान का पति यदि लंदन से नौकरी छोड़कर अपने परिवार के साथ रहने मेरठ आ जाता या फिर मुस्कान को अपने साथ ले जाता, तो शायद सौरभ की जान ही नहीं बल्कि परिवार भी बच जाता। लेकिन सौरभ न तो मुस्कान के पास रह सका और न ही उसके कथित एक्सट्रा मैरिटल अफेयर की जानकारी के बाद उसे तलाक ही दे सका। जिसके चलते उसे अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा।

मुस्कान की मां ने दिखाया बड़ा दिल

जिस तरह मुस्कान की मां कविता ने अपनी बेटी के खिलाफ जाकर सौरभ की हत्या की जानकारी दी, वह कविता के संस्कारों को साफ बताते हैं। इससे यह भी साफ है कि मुस्कान पहले ऐसी नहीं थी, वह अच्छे परिवार से आई थी। लेकिन अकेलेपन और नशे ने उसे कहीं का नहीं छोड़ा।

 

यह खबर भी पढ़िए-

Saurabh murder case: मेरठ के सौरभ हत्‍याकांड के ये खुलासे कर देंगे हैरान ! आरोपी गिरफ्तार

यह खबर भी पढ़िए-

Meerut Murder: सोते हुए पति के पकड़े हाथ, प्रेमी ने सीने पर किए चाकू से वार ! क्रूरता की सारी हदें पार

यह खबर भी पढ़िए-

मेरठ में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, टुकड़े टुकड़े कर सीमेंट से ड्रम में जमाया, ऐसे हुआ हत्याकांड का पर्दाफाश

 

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts