मेरठ– आज (11 अक्टूबर) विजयदशमी के अवसर पर विजयनगर तिलक रोड बेगम बाग थापर नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों का पद संचलन निकाला गया। जिसमें जीआईसी मैदान से प्रात 8:00 बजे प्रारंभ कर थापर नगर गुरुद्वारा रोड सोतीगंज होते हुए जीआईसी मैदान पर समाप्त हुआ। इस संचलन में स्कूल के बच्चों सहित सैंकड़ों स्वयंसेवक मौजूद रहे।
इस अवसर पर डॉ मुकेश का उद्बोधन रहा, जिन्होंने बताया कि आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्थापना दिवस है जिसे 1925 में प्रारंभ किया गया था और इस वर्ष 99 वर्ष पूरे हो चुके हैं। इसी को लेकर इसकी वर्षगांठ के रूप में पद संचलन यात्रा निकाली गयी है।
इसके अतिरिक्त अमित अग्रवाल ओम प्रकाश करुणेश शौर्य ऋषभ रचित नवीन शुभम विवेक आदि उपस्थित रहे।