प्रणब मुखर्जी की बेटी कांग्रेस पर भड़कीं

Share post:

Date:

  • बाबा के लिए तो शोक सभा भी नहीं रखी और डॉ. सिंह के वास्ते जमीन की मांग।

एजेंसी, नई दिल्ली: डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार को लेकर सभी तरह की तैयारियों पूरी हो चुकी है. आज सुबह साढ़े नौ बजे उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी. कांग्रेस ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का स्मारक बनाया जाए। कांग्रेस की इस मांग को लेकर देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की आलोचना की है।

आपको बता दें कि खरगे ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर मांग की है कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए दिल्ली में जमीन आवंटित की जाए। कांग्रेस का कहना है कि डॉ. मशर्मिष्ठा मुखर्जी ने कांग्रेस की इस मांग को लेकर उसकी आलोचना की है।

शमिष्ठा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट लिखकर दावा किया है कि जब 2020 में उनके पिता और देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हुआ तो कांग्रेस नेतृत्व ने कांग्रेस कार्य समिति द्वारा शोक सभा बुलाने की भी जहमत नहीं उठाई. शर्मिष्ठा ने उस दौरान कांग्रेस नेतृत्व पर इस मुद्दे पर उन्हें गुमराह करने का भी आरोप लगाया है।

शर्मिष्ठा के मुताबिक कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने उनसे कहा था कि भारत के राष्ट्रपतियों के निधन पर पार्टी की सीडब्ल्यूसी द्वारा शोक सभा बुलाने की परंपरा नहीं रही है.शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कांग्रेस नेताओं के इस तर्क को भी गलत बताया और कहा कि उन्हें अपने पिता की डायरियों से पता चला है कि एक और पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाई गई थी. उस दौरान शोक संदेश का मसौदा खुद उनके पिता प्रणब मुखर्जी ने ही तैयार किया था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

तालाबों पर अवैध निर्माण करके सुखाया जा रहा धरती का ‘गर्भ’ !

जनपद में अधिकांश तालाबों पर हैं अतिक्रमण और अवैध...

Meerut News: बारिश ने बढ़ाई ठंड और जल भराव ने दी मुसीबत, शहर में कई जगह भरा पानी

भगत सिंह मार्केट के व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, शारदा...

स्पोर्टस यूनिर्वसिटी का निरीक्षण करने मेरठ आएंगे योगी

मुख्यमंत्री के आने की सूचना मिलते ही सलावा...