लखनऊ हत्याकांड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, हत्या के लिए अपनाये थे अलग-अलग तरीके; तड़पते रह गए…चार बहनें और मां

Share post:

Date:

  • लखनऊ हत्याकांड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा।
  • ‘3 बहनों की काटीं नसें, एक का दबाया गला’!

Lucknow Family Murder Case: लखनऊ के एक होटल में हुए हत्याकांड में आरोपी अरशद का पिता भी शामिल था। हालांकि, पुलिस अब तक उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इस हत्या के बाद से ही पिता फरार है। यूपी की राजधानी लखनऊ में नए साल के दिन चार बहनों और मां समेत पांच की हत्या मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। जिसमें बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपी अरशद ने पांचों को दर्दनाक मौत दी। उन्हें इस तरह से मारा गया कि वो तड़पते रह गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये भी सामने आया है कि उन्हें अलग-अलग तरीकों से मारा गया था।

 

 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, अरशद ने अपनी मां और बहनों की हत्या के लिए अलग-अलग तरीके अपनाये थे। रिपोर्ट के मुताबिक उसने अपनी मां और सबसे छोटी बहन आलिया को गला दबाकर मारा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की बात सामने आई है। जबकि बाकी तीन बहनों के हाथ की नसें काट दी थीं। उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण शॉक और अत्यधिक रक्तस्राव (हेमरेज) बताया गया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा: पुलिस ने इस मामले में विस्तृत विश्लेषण के लिए विसरा सुरक्षित रख लिया है। जिसके बाद और भी कई बड़ी बातें सामने आ सकती है। आरोपी ने तीनों बहनों के हाथ की नसें काट दी थी, उनके हाथ पर गहरे घाव के निशान मिले हैं। यही नहीं उसने अपनी बड़ी बहन अल्शिया का गला भी रेता था। मां आस्मा और छोटी बहन के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। उनका गला कसकर मारा गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों की मौत दम घुटने से बताई गई है।

हत्याकांड में आरोपी अरशद का पिता बदर भी शामिल था। हालांकि, पुलिस अब तक उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है। हत्या के बाद से ही पिता फरार है। ये हत्याएं कितने नृशंस तरीके से की गईं, इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि हत्या के बाद आरोपी ने वीडियो भी बनाया था।

बता दें आगरा के रहने वाला अरशद अपने पिता और पूरे परिवार के साथ 30 दिसंबर को लखनऊ आया था। जहां 31 दिसंबर को उन्होंने चारबाग में खम्मन में पीर मजार पर माथा भी टेका। इसके बाद रात को वो चारबाग स्थित होटल में रुके। जहां रात को अरशद ने पिता के साथ मिलकर अपनी मां और चार बहनों को मौत के घाट उतार दिया था। इस घटना के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया है।

 

यह खबर भी पढ़िए-

Lucknow Family Murder Case: लखनऊ में पांच की हत्या करने वाले अरशद की सास ने किया चौंकाने वाला खुलासा

यह खबर भी पढ़िए-

Lucknow Murder: पांच हत्याओं से दहला लखनऊ, बेटे ने होटल में की मां और चार बहनों की हत्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

भाजपा का पोस्ट ग्रेजुएट तक मुफ्त शिक्षा का वादा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये दूसरा घोषणापत्र जारी एजेंसी नई...

युवा चरित्र निर्माण कर राष्ट्र सेवा में योगदान दें

मेडिकल कालेज में मनाई गई विवेकानंद जयंती। शारदा रिपोर्टर...

इंग्लैंड को रौंदने के लिए सूर्या की टीम तैयार

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने घुटने पर पट्टी...

करुण नायर का टीम इंडिया में आने का सपना

नायर ने विदर्भ के लिये विजय हजारे ट्रॉफी...