- मैं तो समाजसेवी हूं, हत्या में झूठा फंसाया गया।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित गौतम नगर निवासी पवन की हत्या के मामले में अब दबाव की राजनीति शुरू हो गई है। सोमवार को जहां पवन पक्ष की तरफ से शेष हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को एसपी सिटी ऑफिस में प्रदर्शन किया गया। वहीं मंगलवार को दूसरे पक्ष के लोगों ने एसएसपी ऑफिस पद प्रदर्शन कर हत्या में झूठा फंसाने का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की।
गौतम नगर के रहने वाले पवन की 18 जुलाई को उसके पड़ोस के रहने वाले दबंगों ने पिटाई कर दी थी। पिटाई में पवन गंभीर रूप से घायल हो गया था। उपचार के दौरान पवन की मौत हो गई थी। पवन के परिवार वालों ने ब्रह्मपुरी थाने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं हत्या में नामजद दो अभियुक्त अभी फरार चल रहे हैं। इसी को लेकर पीड़ित परिवार ने शोषित क्रांति दल के साथ सोमवार को एसपी सिटी का घेराव करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी और विवेचक पर गंभीर आरोप लगाए थे।
वहीं मंगलवार को हत्या में नामजद एक आरोपी हरपाल सैकड़ो लोगों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचा। हरपाल का कहना था कि उसे रंजिशन फंसाया जा रहा है। जबकि वह हत्याकांड में शामिल नहीं है। हरपाल ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की। एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा ने हरपाल को निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है।
यह खबर भी पढ़िए-
https://shardaexpress.com/accused-of-protecting-the-accused-in-the-case-of-lynching-created-ruckus-at-sp-city-office/