अब हर सर्किल पर खड़ा होगा दंगा नियंत्रण वाहन

Share post:

Date:

  • योगी का वज्र प्लान: खर्च होंगे 9 करोड़ 84 लाख रुपये.

लखनऊ : वर्ष 2022 को जब सीएए और एनआरसी को लेकर पूरे भारत में दंगे हो रहे थे, तब यूपी में एक दो घटनाओं को छोड़ हर ओर शांति थी। यही वजह रही कि हर राज्य की सरकारों ने दंगों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ कि पॉलिसी को सराहा, लेकिन इन दिनों हुई कुछ घटनाओं में कानपुर और और प्रयागराज हिंसा जैसी भी घटना दोबारा न हो उसके लिए योगी सरकार एक और मजबूत मॉडल तैयार कर रही है। इसके चलते यदि किसी ने भी दंगा या हिंसा करने कि कोशिश कि तो महज कुछ मिनट में दंगा रोधी वाहन पहुंच दंगाइयों के हौसलों को पस्त कर देगी

उत्तर प्रदेश गृह विभाग ने शासनादेश जारी करते हुए 41 दंगा रोधी वाहन (दंगा नियंत्रण वाहन) की खरीद करने कि मंजूरी दी है। इन्हें खरीदने में 9 करोड़ 84 लाख रुपये खर्च होंगे। इसमें खास यह है कि ये सभी 41 वाहन सीओ सर्किल स्तर के लिए खरीदे जाएंगे। यानि एक दंगा नियंत्रण वाहन हर तीन या चार थानों के लिए हर वक्त उपलब्ध रहेगा। अब तक मुख्यालय स्तर पर सिर्फ दो से तीन होते थे। हालांकि पहले चरण में खरीदे जा रहे 41 दंगा नियंत्रण वाहन अति संवेदनशील जिलों के सीओ क्षेत्र को दिए जाएंगे। सीओ या एसीपी इन वाहनों को लेकर फैसले लेंगे।

क्या है दंगा नियंत्रण वाहन

दंगा नियंत्रण या दंगा रोधी वाहन, सामूहिक घटना, हिंसा या दंगा नियंत्रण करने वाला वाहन होता है। इन वाहनों में आंसू गैस, रासायनिक योजक, पानी और अन्य हथियार व उपकरण होते हैं। इनमें विस्फोटक डिस्पोजल सामग्री के अलावा इधन टैंक होते हैं। दंगा रोधी वाहन में अग्निशमन यत्र, स्ट्रेचर भी मौजूद रहते हैं। सीओ सर्किल स्तर पर दंगा नियंत्रण वाहन तीन से चार थानों पर मौजूद रहेगा। दंगा या हिंसा भड़कने की स्थति में मुख्यालय से वाहनों को नहीं बुलाना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

Meerut Mahotsav: कुमार विश्वास ने मेरठ महोत्सव में समां बांधा

- मेरठ पब्लिक स्कूल के कार्यक्रमों की धूम रही, -...

मेरठ महोत्सव की भव्य शुरुआत, गणपति वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम

शारदा रिपोर्टर मेरठ। क्रान्तिधरा में पहली बार आयोजित हो...

आंबेडकर मामले में सपा और कांग्रेस का प्रदर्शन

शनिवार को भी दोनों पार्टियों के नेताओं ने...