मेलबर्न में छाया नीतीश का जादू, जड़ा शतक

Share post:

Date:

भारत 116 रन पीछे, खराब रोशनी के कारण मैच रुका।


एजेंसी, मेलबर्न। नीतीश कुमार रेड्डी (नाबाद 105 रन, 176 गेंद, 10 चौके और एक छक्का) के ऐतहासिक शतक और वॉशिंगटन सुंदर (50) के साथ की गई 127 रनों की साझेदारी के दम पर भारतीय टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन लगभग ड्राइविंग सीट पर आ गया है। उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन खराब रोशनी के कारण हुए समय से पहले स्टंप्स तक 9 विकेट पर 358 रन बना लिए हैं। दोनों युवा खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड साझेदारी करके न सिर्फ फॉलोआन बचाया, बल्कि अंतिम एकादश में उन्हें शामिल करने के कोच गौतम गंभीर के फैसले को भी सही ठहराया।

पहली पारी में 474 रन बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम के पास अभी भी 116 रन की बढ़त है, लेकिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की सपाट पिच को देखते हुए लग रहा है कि मैच पांचवें दिन तक खिचेगा, क्योंकि अब 21 विकेट ले पाना आसान नहीं है। सुबह के सत्र में जहां ऋषभ पंत का गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाना भारत को भारी पड़ा वहीं दूसरे सत्र में रेड्डी ने जबरदस्त संयम का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और नाथन लायन को एक छक्का जड़ा।

इस श्रृंखला में लगातार अच्छा खेल रहे रेड्डी ने सही समय और ऐतिहासिक मैदान पर शतक जड़ा। दूसरी ओर, सुंदर ने भी उनका बखूबी साथ दिया। भारत ने पहले सत्र में 80 रन बनाए। पंत 37 गेंद में 28 रन बनाकर खराब शॉट खेलकर आउट हुए। इस पर महान सुनील गावस्कर बुरी तरह से भड़क गए थे। हालांकि, इसके बाद वाशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी ने मोर्चा संभाला।

इन दोनों ने कंगारू गेंदबाज की जमकर धुनाई की और छाती पर चढ़कर खूब तांडव किया। रेड्डी ने मिड ऑन के ऊपर से स्कॉट बोलैंड को चौका जड़कर शतक पूरा किया तो भारतीय ड्रेसिंग रूम का सेलिब्रेशन देखते बन रहा था। वह ऑस्टेलिया  में शतक जड़ने वाले सचिन और ऋभष पंत के बाद भारत के तीसरे युवा बल्लेबाज बन गए हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शिक्षाविद् ताराचंद शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

शारदा रिपोर्टर मेरठ। कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णन ने...

केएमसी अस्पताल के मालिक पर मानव अंग तस्करी का केस दर्ज

- महिला मरीज की चुपके से निकाल ली किड़नी,...