- पुलिस ने हावड़ा ब्रिज से प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया,
- लाठीचार्ज और छोड़े जा रहे हैं आंसू गैस के गोले।
Nabanna Abhiyan: पश्चिम बंगाल में RG कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार-हत्या मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड्स को खींचकर हटा दिया और ‘नबन्ना अभियान’ मार्च निकाला। पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे।
कोलकाता में छात्रों ने ‘नबन्ना अभियान’ प्रदर्शन शुरू कर दिया है। हाबड़ा में स्थित नबन्ना भवन राज्य सचिवालय है। इस प्रदर्शन को लेकर कोलकाता में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। चप्पे-चप्पे पर निगरानी की जा रही है। हाबडा ब्रिज को सील कर दिया गया है। ब्रिज पर लोहे की दीवार खड़ी की गई है और उसे मोबिल से चिकना कर दिया गया है ताकि कोई उसपर चढ़ न सके।
‘यहां जानें पल-पल की अपडेट-
2:01 PM · Aug 27, 2024
पश्चिम बंगाल: पुलिस ने हावड़ा ब्रिज से प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया, जो आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले को लेकर ‘नवान्न अभियान’ मार्च के तहत यहां आंदोलन कर रहे थे।
1:30 PM · Aug 27, 2024
पश्चिम बंगाल: आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले को लेकर ‘नवान्न अभियान’ मार्च के तहत हावड़ा ब्रिज पर विरोध प्रदर्शन जारी है।
1:20 PM· Aug 27, 2024
पुलिस ने हावड़ा ब्रिज से प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोले छोड़े।
आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार-हत्या मामले को लेकर आज ‘नबन्ना अभियान’ मार्च का आह्वान किया गया है।
1:11 PM· Aug 27, 2024
लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ रही पुलिस
प्रदर्शनकारी आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस वाटर कैनन की मदद से उन्हें पीछे धकेल रही है। हालांकि, पानी की तेज बौछारें पड़ने और पीछे धकेले जाने के बाद भी प्रदर्शनकारी दोबारा उठकर फिर प्रदर्शन कर रहे हैं। मौके पर भारी तादाद में पुलिसबल तैनात है। आगे बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों को लाठी की मदद से भी खदेड़ा जा रहा है।
पुलिस ने हावड़ा ब्रिज से प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार-हत्या मामले को लेकर आज ‘नबन्ना अभियान’ मार्च का आह्वान किया गया है।
1:02 PM· Aug 27, 2024
प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
नबन्ना प्रोटेस्ट के लिए निकले छात्रों ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी है. इस के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया है. पुलिस फिलहाल छात्रों को समझाने की कोशिश कर रही है कि वे यहां से हठ जाएं. पुलिस उन्हें कह रही है कि उनका प्रदर्शन गैरकानूनी है.
12:47 PM· Aug 27, 2024
पुलिस के पुख्ता इंतजाम
छात्रों के इस प्रदर्शन को रोकने के लिए कोलकाता पुलिस ने कई रास्तों को बंद किया है. ड्रोन से निगरानी की जा रही है.
12:46 PM· Aug 27, 2024
जानें किन छात्रों ने बुलाया प्रदर्शन
इस प्रदर्शन का आयोजन रवीन्द्रभारती विश्वविद्यालय के एमए छात्र प्रबीर दास, कल्याणी विश्वविद्यालय के शुभंकर हलदर और सयान लाहिड़ी नामक छात्रों द्वारा बुलाया गया है. इन छात्रों का कहना है कि उनका राजनीति से लेना-देना नहीं है लेकिन उनकी मांग है कि ममता बनर्जी सीएम पद से इस्तीफा दें.
12:46 PM· Aug 27, 2024
बैरिकेड हटा रहे प्रदर्शनकारी
कोलकाता पुलिस ने बैरिकेडिंग की है, लेकिन प्रदर्शनकारी भारी संख्या में सड़कों पर हैं. जगह-जगह नारेबाजी हो रही है.
12:45 PM· Aug 27, 2024
टीएमसी ने विपक्ष पर लगाया ये आरोप
सत्तारूढ़ टीएमसी ने इस प्रदर्शन के लिए विपक्ष को जिम्मेदार बताया है. टीएमसी का कहना है कि विपक्ष राज्य में अशांति फैलाना चाहती है और माहौल बिगाड़ने के लिए उसने इस प्रदर्शन को हवा दी है.
12:44 PM· Aug 27, 2024
नबन्ना भवन के बाहर थ्री लेयर सुरक्षा
कोलकाता पुलिस ने बताया कि ‘नबन्ना अभियान’ को देखते हुए शहर में 6000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. कुल 19 पॉइंट पर बैरिकेड लगाए गए हैं. अलग,अलग महत्वपूर्ण जगहों पर 5 एल्युमीनियम बैरिकेड बनाए गए हैं. नबन्ना भवन के बाहर कोलकाता पुलिस और हावड़ा सिटी पुलिस का 3 लेयर सुरक्षा घेरा रहेगा. अधिकारियों को अधिक सतर्क रहने और सीसीटीवी फुटेज की निगरानी की अपील की गई है. वाटर कैनन और बज्र वाहन भी तैयार रखे गए हैं.