सपा विधायक अतुल प्रधान ने लगातार हो रही दुघर्टनाओं को लेकर उठाई मांग।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। टोल टैक्स बचाने के चक्कर में हो रही दुर्घटनाओं को रोकने की मांग को लेकर सरधना विधानसभा से सपा विधायक अतुल प्रधान संभागीय परिवहन निगम के अधिकारियों से मिले। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि उनकी विधानसभा क्षेत्र सरधना में सरधना-दौराला-लावड मसूरी मार्ग से निरन्तर मार्ग की क्षमता से अधिक भार के वाहनों का आगामन हो रहा है।
मार्गकी मांग की क्षमता अत्याधिक भारी वाहनों की नहीं है। किन्तु आपके विभाग की मिलीभगत के कारण एवं टोल फीस बचाने के लिये इस मार्ग का प्रयोग हो रहा है। जिसके कारण एक वर्ष के अन्दर लगभग 100 दुर्घटना हो गयी है। जिसमे लगभग 30 लोगों की मौत हो गयी है। इन सबका जिम्मेदार आपका विभाग है।
उन्होंने कहा कि विभाग की मिलीभगत से क्षेत्र के प्रयोग वाले मार्ग पर अधिक क्षमता के लम्बी दूरी के वाहन चल रहे है। हाल ही कस्बा लावड़ में एक पत्रकार की मौत इन्ही भारी वाहनों के कारण हो गई थी। निरन्तर वाहनों का आगामन जारी है। इसलिए जल्द से जल्द सरधना-दौराला मार्ग, दौराला-लावड़-मसूरी मार्ग एंव लावड-सोफीपुर मार्ग से अनाधिकृत रूप से चल रहे भार से अधिक क्षमता के वाहनों पर रोक लगाते हुए उन दोषियों पर जल्द कार्यवाही की जाये जिनके संरक्षण में यह कार्य चल रहा है और आम जन को जान गवॉनी पड़ रही है।