Meerut News In Hindi: संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ लापता, अज्ञात युवक फोन पर मांग रहा था रंगदारी, जांच में जुटी पुलिस

Share post:

Date:


शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के हरि के पुल से एक व्यक्ति बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। उसके फोन पर काफी समय से एक युवक रंगदारी मांग रहा था। परिवार के लोगों को शक है कि कही रंगदारी न देने पर अज्ञात आरोपी ने अपहरण न कर लिया हो। उन्होंने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और जल्द उसके बारे में जानकारी जुटाने की बात कह रही है।

 

 

हरि पुल का रहने वाला नौशाद बुधवार को घर के बाहर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। नौशाद के बेटे अनस ने बताया कि उसके पिता के फोन पर काफी दिन से एक अज्ञात युवक फोन कर एक लाख रुपए की रंगदारी मांग रहा था। जिसके चलते उसका पिता परेशान था उसने कुछ रिश्तेदारों को भी अज्ञात द्वारा रंगदारी मांगने की बात बताई थी।

नौशाद के बेटे अनस ने बताया कि हो सकता है रंगदारी न देने पर अज्ञात आरोपी ने उसके पिता का अपहरण कर लिया हो। अनस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। थाना पुलिस ने मामले की गुमशुदी दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related