शारदा रिपोर्टर मेरठ। किला रोड़ पर अवैध कॉलोनी निर्माण को लेकर सपा के छात्र नेता ने मंडलायुक्त और मेडा वीसी को ज्ञापन सौंपकर कर कार्रवाई की मांग की।
सपा नेता सूर्यप्रकाश उर्फ शेरा जाट ने बताया कि ग्राम अब्दुल्लापुर व इस्लामाबाद छिलौरा में लगभग 200 बीघा जमीन में अवैध निर्माण किया जा रहा है। बिल्डर ने अवैध रूप से यहां पर कॉलोनी का निर्माण शुरू किया हुआ है।
शेरा जाट ने कहा कि अवैध रूप से प्लॉटिंग, नींव भरने, बिजली के खम्बे लगाने आदि कार्य किया जा रहा है। जिसमें काफी भूमि सरकारी, नाली और चकरोड आदि की है। कई बार शिकायत के बाद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ये निर्माण क्षेत्रीय अभियंता खुलेआम रिश्वत लेकर करा रहे हैं।
शिकायत करने पर उसका भी झूठा निस्तारण दर्शाया जाता है। यदि 15 दिनों के अन्दर भूमाफियाओं और अवैध निमार्णो के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही नहीं होती ह,ै तो मजबूर होकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।