मेरठ। पुलिस उत्पीड़न से परेशान एक महिला ने शुक्रवार को एसएसपी आफिस में जमकर हंगामा किया। महिला ने अधिकारियों के खिलाफ अपशब्दों का भी प्रयोग किया और गुस्से में शिकायती पत्र में आग लगा दी।
चंदी थाना क्षेत्र की एक महिला इन्दु एसएसपी आफिस आई और हंगामा करते हुए कहने लगी कि पुलिस अधिकारी किसी का काम नहीं करते हैं और बिना मतलब लोगों को जेल भेजते रहते हैं। महिला ने दस मिनट तक पुलिस पर आरोपों की बौछार की और हाथ में लिये प्रार्थनापत्र में आग लगाकर चली गई।
महिला का कहना था कि पुलिस ने झूठे केस में जेल भेजा था लेकिन बार बार चक्कर काटने के बाद भी उसे इंसाफ नहीं मिला था। जब तक वहां मौजूद सिपाही उससे बात करने की कोशिश करते महिला वहां से निकल गई थी।