– पुलिस लाइन में यातायात माह के तहत हुआ कार्यक्रम का आयोजन।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। यातायात पुलिस को सर्द मौसम में बचाव के लिए हेलमेट और बैरियर मिले हैं। सोमवार को आयोजन पुलिस लाइन में हुआ। यहां आईआईएफएल कंपनी की ओर से यातायात पुलिस को 150 हेलमेट और 100 बैरियर प्रदान किए गए। वहीं इस अवसर पर यातायात नियमों की जानकारी भी दी गई।