सिविल इंजीनियर का चार दिन बाद भी नहीं लगा सुराग

Share post:

Date:

– लगातार नहर में खोज रहे पीएसी के गोताखोर, परिजन भी लगे खोज में


शारदा रिपोर्टर मेरठ। टीपीनगर थानाक्षेत्र की गुप्ता कालोनी में रहने वाले सिविल इंजीनियर रवीश गर्ग का अब तक सुराग नही मिला है। पिछले चार दिनों से गंगनहर में गोताखोरों द्वारा उनकी तलाश हो रही है। लेकिन अब तक सिविल इंजीनियर की कोई जानकारी नहीं मिली है। वहीं, रवीश के नहीं मिलने पर घरवाले भी परेशान हैं। अचानक उनका बेटा कहां चला गया। वहीं, पुलिस का कहना है कि, सिविल इंजीनियर की तलाश जारी है। जल्द ही पुलिस किसी नतीजे पर पहुंच जाएगी।

 

थाना टीपी नगर क्षेत्र के गुप्ता कॉलोनी में रहने वाले रवीश गर्ग पुत्र सत्येंद्र कुमार आयु 30 वर्ष बुधवार देर शाम जानी गंग नहर पुल से लापता हो गया। घरवालों ने पुलिस को सूचित किया है। साथ ही रवीश के गंग नहर में कूदने की आशंका जताई है। परिजनों ने पुलिस के साथ मिलकर रवीश गर्ग की तलाश शुरू कर दी। दरअसल बुधवार को रवीश घर से निकले थे। रवीश गर्ग ने परिजनों से कहा, किसी काम से बाहर जा रहा हूं रात के समय घर वापस आऊंगा।

देर शाम रवीश ने पत्नी रागिनी उर्फ राधा को फोन किया। रवीश गर्ग अपनी पत्नी से भोला झाल पर खड़ा हूं, यह कहकर फोन कोकाट देता है, इसके बाद रवीश का फोन बंद हो जाता है। पति के अचानक फोन कटने से परेशान पत्नी रागिनी कई बार फोन मिलाती है। लेकिन मोबाइल बंद आता है। इसके बाद रागिनी घबरा जाती है। तुरंत इसकी सूचना घरवालों को देती है।

घरवाले तुरंत भोलाझाल पहुंचे। रवीश को तलाशा लेकिन वो नहीं मिला। इसके बाद घरवालों ने पुलिस को सूचना दी। गंग नहर पुल के पास रवीश की जैकेट पड़ी मिली। परिजनों और पुलिस ने आशंका जताई रवीश गर्ग ने गंग नहर में छलांग लगा दी है। जानी थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने गोताखोरों की मदद से रवीश गर्ग को गंग नहर में तलाश करना शुरू कर दिया है। लेकिन अभी रवीश गर्ग की गंग नहर में कूदने की आशंका जताई जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शिक्षाविद् ताराचंद शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

शारदा रिपोर्टर मेरठ। कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णन ने...

केएमसी अस्पताल के मालिक पर मानव अंग तस्करी का केस दर्ज

- महिला मरीज की चुपके से निकाल ली किड़नी,...