अनजानी कॉल और मैसेज से रहें सावधान

Share post:

Date:

– साइबर अपराध एवं आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से बचने को लेकर हुई सेमिनार


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। साइबर अपराध एवं आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस रोकथाम एवं जागरूकता को लेकर सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान एडीजी डीके ठाकुर, आईजी रेंज कलानिधि नैथानी, एसएसपी डा विपिन ताडा, एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा आदि ने सेमिनार में आए लोगों को साइबर ठगी से बचने और फोन पर आने वाले अनजाने कॉल से सचेत रहने की बात कही।

 

 

 

उन्होंने, डिजिटल युग में साइबर अपराध हित में विशेष एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को सोशल मीडिया पर आने वाले फर्जी लिंक से पूरी तरह सावधान रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा किसी भी संदिग्ध लिंक पर बैंक संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी सांझा न करें, क्योंकि ऐसा करने से वे साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं।

 

 

उन्होंने कहा कि, साइबर ठग अक्सर आमजन को घर बैठे लाखों रुपए कमाने का झांसा देकर बैंक संबंधित जानकारी हासिल कर ठगी का शिकार कर लेते हैं। इसलिए लोभ-लालच में आकर अपनी बैंक संबंधी डिटेल या अन्य प्रकार की जानकारी साझा न करें। उन्होंने सावधानी एवं सतर्कता ही साइबर ठगी से बचने का बेहतर उपाय है।

उन्होंने कहा कि, हैकर्स फर्जी मैसेज डालकर आपके बैंक से संबंधित अकाउंट को ब्लॉक करने की धमकी देकर आपकी बैंक संबंधी जानकारी हासिल कर सकते हैं। फ्रॉड कॉल करने वाले व्यक्ति अक्सर 24 घंटे के अंदर बैंक खाता ब्लॉक करने का दबाव बनाकर बैंक से संबंधित जानकारी हासिल कर आमजन से ठगी करते हैं।

उन्होंने लोगों को सलाह दी कि, उनके बैंक खाते को ब्लॉक करने संबंधित लेख किसी प्रकार की कॉल, मैसेज या एसएमएस आता है तो किसी भी अंजान व्यक्ति से उसे शेयर ना करें। क्योंकि अगर आपने जरा सी भी लापरवाही बरती तो आपका एकाउंट मिनटों में खाली हो सकता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

भाजपा का पोस्ट ग्रेजुएट तक मुफ्त शिक्षा का वादा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये दूसरा घोषणापत्र जारी एजेंसी नई...

युवा चरित्र निर्माण कर राष्ट्र सेवा में योगदान दें

मेडिकल कालेज में मनाई गई विवेकानंद जयंती। शारदा रिपोर्टर...

इंग्लैंड को रौंदने के लिए सूर्या की टीम तैयार

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने घुटने पर पट्टी...

करुण नायर का टीम इंडिया में आने का सपना

नायर ने विदर्भ के लिये विजय हजारे ट्रॉफी...